Bhopal: वंदे भारत के बाद अब Shatabdi Express पर हुआ पथराव, रेल अधिनियम के तहत केस दर्ज

Bhopal: वंदे भारत के बाद अब Shatabdi Express पर हुआ पथराव, रेल अधिनियम के तहत केस दर्ज
X
भोपाल (Bhopal) में रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) पर पथराव किया गया है, जिससे दो कोच के कांच टूटे हैं। घटना की प्राथमिकी रेल अधिनियम (Railway Act) के तहत दर्ज कर ली गई है। जानें पूरा मामला...

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। घटना में शताब्दी एक्सप्रेस के दो कोच के कांच टूट गए हैं। हालांकि गनीमत रही कि किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची। घटना की सूूचना मिलने के बाद आरपीएफ जवानों ने दो बाल उपद्रवियों को पकड़ा है। इसके बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए भोपाल मंडल के कमांडेट प्रशांत यादव ने इसे रोकने के लिए आरपीएफ की एक टीम गठित की है, पत्थर मारने वालों पर नजर रखेगी। साथ ही एक अभियान चलाकर बच्चों और उनके माता-पिता को जागरूक करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 जुलाई को 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस के रानी कमलापति स्टेशन से प्रस्थान के बाद रानी कमलापति और भोपाल जंक्शन स्टेशन के बीच ट्रेन पर दो बाल उपद्रवियों द्वारा पत्थर फेंकने से कांच टूट गया। इस घटना की सूचना यात्रियों द्वारा रेलवे सुरक्षा बल भोपाल के प्रभारी को दी गई। इसके बाद आरपीएफ उप निरीक्षक सरिता बघेल, प्रधान आरक्षक अवधेश कुमार और राकेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। वहां दो बच्चे हाथ में पत्थर लिये घूम रहे थे, जो रेलवे पुलिस की टीम को देख कर भागने लगे। रेलवे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दौड़कर पकड़ लिया।

Also Read: Bhopal क्राइम ब्रांच ने 2 सटोरियों को किया गिरफ्तार, किंग लायन नाम से चलाते थे ऐप

दोनों बालकोें ने पुलिस का बताया, "कुछ देर पहले यहां से एक ट्रेन गुजर रही थी। हमने पटरी के पास से पत्थर उठाया और ट्रेन के शीशे पर चला दिया।" दोनों बाल उपद्रवियों को भोपाल जंक्शन स्थित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लाकर उनकी स्वीकारोक्ति पर रेल अधिनियम (Railway Act) की धारा में मामला दर्ज किया गया।

Tags

Next Story