ॅहाउसिंग सोसायटी में मकान का निर्माण रुकवाया, प्लॉट बेचने धमकाया

ॅहाउसिंग सोसायटी में मकान का निर्माण रुकवाया, प्लॉट बेचने धमकाया
X
दुर्गा हाउसिंग सोसायटी की नरेला शंकरी स्थित विकसित कॉलोनी में सदस्यों को प्लॉट का निर्माण करने में दिक्कत हो रही है, दरअसल भूमाफिया राहुल जोहरी हाउसिंग सोसायटी के दो सदस्यों को मकान निर्माण करने से रोक रहा ह।

निगम से बिल्डिंग परमिशन लेकर शुरु किया है मकान मालिक ने काम

भोपाल। दुर्गा हाउसिंग सोसायटी की नरेला शंकरी स्थित विकसित कॉलोनी में सदस्यों को प्लॉट का निर्माण करने में दिक्कत हो रही है, दरअसल भूमाफिया राहुल जोहरी हाउसिंग सोसायटी के दो सदस्यों को मकान निर्माण करने से रोक रहा ह। उसका कहना है कि इन प्लॉटों को मुझे बेच दो। हालांकि सोसायटी के सदस्य तुलसी प्रजापति और सुरेश प्रजापति ने प्लॉट पर मकान निर्माण की राजस्व विभाग, सहकारिता विभाग और नगर निगम से एनओसी ली है। मामले की शिकायत पिपलानी थाने, सहकारिता विभाग और नगर निगम कमिश्नर को की गई ह।

सदस्यों का आरोप है कि हाउसिंग सोसायटी में प्लॉट नंबर 67 और 68 बारह सौ, बारह सौ वर्गफीट लंबे समय से खाली ह। जिसका निर्माण किया जाना ह। सदस्यों का आरोप ह कि यहां रहने वाले चौकीदार और हमारे मोबाइल फोन पर राहुल जोहरी गाली गलौज कर रहा ह। दो दिन पहले जोहरी के कुछ लोगों ने प्लॉट पर आकर चौकीदार और हमारे साथ मारपीट भी की ह। जोहरी का कहना है कि यह प्लॉट मेरे नाम पर हैं, जबकि नामांतरण, खसरा, बिल्डिंग परमिशन सब हमारे नाम है। दोनों प्लॉट पर सरिता प्रजापति और मुकेश प्रजापति ने इंडियन ओवरसीज शाखा कोलार से लोन भी लिया है। सदस्यों का आरोप है कि देवेंद्र, बलविंदर सिंह सहित राहुल अलग अलग तरीके से प्लाट हथियाने का प्रयास कर रहे हैं।

Tags

Next Story