RAJGARH NEWS: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा 19 अगस्त से शुरू, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, पुलिस ने जारी की गाइडलाइन

राजगढ़ : मध्यप्रदेश के जानें माने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अक्सर घूमघूम कर हर जगह जगह शिव महापुराण की कथा करते है। लोगों को पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रति इतनी ज्यादा श्रद्धा है कि अक्सर उनके दरबार में श्रद्धालुओं की बिध लगी रहती है। इसी कड़ी में एक बार फिर प्रदीप मिश्रा राजगढ़ जिले में पांच दिवसीय कथा करने जा रहे है। जिसको लेकर सारी तैयारियां कर दी गई है।
19 से 23 अगस्त तक कथा का हुआ आयोजन
बता दें कि पांच दिवसीय कथा का आयोजन 19 से 23 अगस्त तक किया गया है। कथा शुरू होने से पहले आज यानि की 18 अगस्त को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें करीब 51 हजार महिलाएं शामिल होंगी। इस बार सुरक्षा को लेकर कोतवाली पुलिस ने पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। बता दें क़ी अक्सर बिध बाढ़ वाली जगह पर अक्सर लूट पाट ज्यादा होती है। जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा गाइड लाइन भी जारी की गई है।
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
अनुमान अनुसार हर बार की तरह इस बार भी प्रदीप मिश्रा के कथा में शामिल होने के लिए बड़े तादाद में भक्तों की भीड़ आएगी। जिसको लेकर जगह जगह CCTV कमरे लगाए गए थे। साथ ही यात्रा के दौरान किसी तरह का विवाद न हो इसके लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी यात्रा में शामिल होंगे। बता दें कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा और यात्रा के दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक महिलाओं के सोने के आभूषण चोरी हो गए थे, जिसमें से एक महिला का रोते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसको देखते हुए इस बार पुलिसकर्मियों द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है।
पुलिस ने दी ये सलाह
इसके साथ ही कोतवाली पुलिस ने प्रेसनोट के माध्यम से कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं से सोने के आभूषण पहनकर न आने की अपील की है। कोतवाली पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेसनोट में लिखा है कि 18 अगस्त को राजगढ़ में आयोजित विशाल-भव्य कलश यात्रा में सम्मिलित हो रहीं सभी माताओं एवं बहनों से आग्रह है कि यात्रा में सोने-चांदी के आभूषण पहनने से बचे व अपने गहने हार आदि कीमती समान घर में सुरक्षित रख कर आये, क्योंकि भीड़ में आभूषण और कीमती समानों के गिरने की संभावना अत्याधिक होती है और साथ में बदमाश भीड़ का फायदा उठाकर सोने की चैन, हार आदि की चोरी करने की फिराक में लगे रहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS