रिश्तों में मजबूती आपकी खुदकी इमोशनल मजबूती से जुड़ी है...

भोपाल। यंग मोटिवेशनल स्पीकर और स्प्रिच्युअल हीलर भूमिका कलम ने कहाकि जब भी किसी रिश्ते की मजबूती की बात करते हैं उसमें हमारे इमोशन, ऊर्जा समय सभी का इन्वेस्टमेंट होता है। यहां हम जितने अंदरूनी मजबूत होंगे साथी की पकड़ रिश्ते में कम भी होगी तो अपनी मजबूती से संभाल लेंगे। इंदौर स्थित एस्ट्रोभूमि की प्रमुख भूमिका ने भोपाल में त्रिलंगा स्थित सेंट्रल कैफे में आयोजित सेमिनार के दौरान महिलाओं को संबोधित किया। सेमिनार का विषय था- हील योर रिलेशनशिप। अनुनय एजुकेश एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित इस सेमिनार में समाज के अलग-अलग तबकों की महिलाओं ने भाग लिया।
रिश्ते सबसे पहले मायने रखते हैं
भूमिका ने कहा, रिश्ते सिर्फ सामंजस्य से नहीं चल सकते। सुंदर और जीवंत रिश्तों के लिए आपको बहुत मजबूती से हमेशा रिश्ते के साथ खड़ा होना होता है। ये शक्ति का काम है। इस वजह से जब हम खुद कमजोर होते हैं, रिश्ते टूटते हैं। फिर उसके इमोशनल ब्रेकडाउन में हम और कमजोर हो जाते हैं। महिलाओं के लिए रिश्ते सबसे पहले मायने रखते हैं, ऐसे में उनका इमोशनल मजबूत रहना जरूरी है।
श्रीकृष्ण की ऊर्जा जीवन के हर पल में मजबूत रहना सिखाती है
भूमिका ने नसीहत दी कि भगवान श्रीकृष्ण की ऊर्जा हमें जीवन के हर पल में मजबूत रहना सिखाती है। सहायता के लिए तत्पर रहना सिखाती हैं ताकि रिश्तों को जोड़कर रखा जा सकें। उनके मंत्रों को दोहराने से हम अपनी ऊर्जा बढ़ा सकते हैं। सेमिनार के बाद अनुनय एजुकेश? एंड वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष माही भजनी ने शॉल-श्रीफल देकर भूमिका कलम का सम्मान किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS