हेलमेट हाथ में रखने वालों की तरह मास्क गले तक लटकाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

कोरोना से बचाव के लिए इस समय मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। बावजूद इसके लोग मास्क का ढंग से उपयोग नहीं कर रहे हैं। लोग मास्क को मंुह व नाक पर न लगाकर उसे ठोड़ी से नीचे गले तक लटकाए रहते हैं। इस तरह से मास्क लगाने वालों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कोई पुलिस को देखकर मास्क को मुंह पर चढ़ाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी कि नहीं? इस सवाल पर पुलिस थानों के प्रभारियों समेत सीएसपी तक ने कहा कि कोई अगर हेलमेल को हाथ में लेकर बाइक चला रहा है, या उसे केरियर पर लटकाए है तो उसका चालान जिस तरह काटा जाता है उसी प्रकार मास्क ढंग से सही जगह न लगाने को मास्क न लगाना ही माना जाकर कार्रवाई की जाएगी।
हरिभूमि ने इस मामले में राजधानी के जहांगीराबाद थाना के टीआई वीरेंद्र सिंह चौहान से बात की। टीआई चौहान ने गुरुवार की रात कहा कि मास्क न लगाने पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। अगर कोई व्यक्ति मास्क को मुंह पर व नाक तक को ढंककर नहीं लगाए है तो इस तरह के मास्क को मंुह से नीचे रखने का कोई मतलब नहीं है।
अगर वह कोविड संक्रमित है या सामने वाला संक्रमित है तो कोरोना नहीं रुक पाएगा। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे मास्क को अनिवार्य रूप से मुंह व नाक को ढंकते हुए लगाएं। अगर ऐसा नहीं किया जाएगा तो जो पुलिस टीम चेकिंग पर होगी वह इस संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करेगी।
मास्क मुंह व नाक पर नहीं होगा तो कार्रवाई :
राजधानी के शाहजहांनाबाद थाना के टीआई जहीर खान ने हरिभूमि से चर्चा में कहा कि कोरोना से बचाव इस समय तो मास्क ही प्रमुख है। मास्क को मुंह पर ढंग से लगाया जाएगा तो संक्रमण से बचा जा सकता है, लेकिन अक्सर लोग मास्क को सही तरीके से न लगाकर नाक व मुंह खोले रहते हैं, यह कार्रवाई के दायरे में आएगा। इस तरह की स्थिति पुलिस टीम को मिलेगी तो माना जाएगा कि उक्त व्यक्ति मास्क नहीं लगाए हुए है।
मास्क का उपयोग हेलमेट के दुरुपयोग की तरह न करें : एसडीओपी
भोपाल के निशातपुरा सीएसपी अनिल त्रिपाठी ने हरिभूमि से चर्चा में कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचना है तो मास्क लगाना ही है। इसीलिए मास्क को लेकर सख्ती हो रही है। अगर आप मास्क से मुंह व नाक को नहीं ढकेंगे, उसे नीचे को लटकाए रहेंगे तो उसे लगाने का कोई अर्थ नहीं है। पुलिस इस मामले में आईपीसी की धारा 188 के उल्लंघन का केस कायम करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS