आउटसोर्स कर्मचारियों ने छह जनवरी से हड़ताल की दी धमकी, संयुक्त सम्मेलन में बनी आंदोलन की रणनीति

मप्र बिजली आउट सोर्स कर्मचारी संगठन का संयुक्त सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन में बिजली कर्मचारियों ने सरकार से विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई गई।
कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर पांच जनवरी तक का अल्टीमेटम सरकार को दिया गया है। मांगें नहीं पूरी हुई तो कर्मचारी छह जनवरी से हड़ताल करेंगे। मप्र बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर पिछले कई महीनों से लगातार सरकार से मांग कर रहा है लेकिन इसके बाद भी बिजली आउट सोर्स संविदा तकनीकी कर्मियों की सुनवाई नहीं हुई है,
जबकि इससे पहले भी भरोसा दिलाया गया था कि संविदा कर्मचारियों की सुनवाई की जाएगी लेकिन इसके बाद भी आउट सोर्स संविदा तकनीकी कर्मचारियों के बारे में कोई फैसला बिजली विभाग ने नहीं लिया है। यही वजह है कि आगामी दिनों में प्रदेश भर में मध्य प्रदेश बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS