MP Vote Counting : खुल गया स्ट्रांग रूम, जल्द होगी मतगणना की शुरुआत

MP Vote Counting : खुल गया स्ट्रांग रूम, जल्द होगी मतगणना की शुरुआत
X
स्ट्रांमग रूम खोलकर डाकमत पत्रों के सॉर्टिंग का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही आज आठ बजे से विधानसभा क्षेत्र के मतगणना हॉल में डाक मतपत्रों की गिनती शुरू कर दी जाएगी।

खरगौन। हर जगह मतगणना की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। साथ ही सभी अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। खरगौन के पीजी कॉलेज में भी आज यानी तीन दिसंबर को प्रात: 06 बजे मतगणना प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा, सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर एवं राजनैतिक दलों व प्रत्यांशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांमग रूम खोलकर डाकमत पत्रों के सॉर्टिंग का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही आज आठ बजे से विधानसभा क्षेत्र के मतगणना हॉल में डाक मतपत्रों की गिनती शुरू कर दी जाएगी।

Tags

Next Story