Morena News : सड़क के लिए जद्दोदहद, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, न बनवाने पर पूरा गांव करेगा आत्मदाह

मुरैना। जिले के एक गांव में मानसिक प्रताड़ना की हद पार होते दिखी है। गांव में सड़क न होने से परेशान ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए सड़क बनवाए जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने तहसीलदार से कहा है कि यदि ऐसा न किया गया तो पूरा गांव आत्मदाह कर लेगा। जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन ही होगा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क न होने से गांव के रहवासी किस हद तक परेशान को चुके हैं।
बढ़ गई हैं परेशानियां
यह सारा मामला मुरेना जिले के पोरसा जनपद पंचायत के बिहार पुरा गांव का है। इस गांव के लोग आज भी सड़क के लिए तरस रहे हैं। पक्की सड़क न होने से ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही अब प्रदेश में मानसून भी आ गया है। जिससे परेशानियां और बढ़ गई हैं। ग्रामीण इसी परेशानी को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से लेकर लगभग सभी जनप्रतिनिधियों से सड़क की मांग की गई है। लेकिन अब भी गांव की हालत जस की तस ही है।
न सुनने पर उठाएंगे कदम
हर तरह की परेशानियों के बाद भी गांव को सड़क नहीं मिल सकी है। इस कारण आज सभी ग्रामीणों ने तहसीलदार के पास जाकर ज्ञापन सौंपा है कि हमारे गांव में भी सड़क निर्माण कराया जाए। ग्रामीणों ने ज्ञापन के साथ ही तहसीलदार से कहा है कि यदि सड़क न बनवाए जाने के कारण ग्रामीण कोई गलत कदम उठाते हैं तो इसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की ही होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS