सीयूईटी को लेकर विद्यार्थियों को किया जा रहा जागरुक, नए साल से सभी विवि में हो सकेगी परीक्षा

सीयूईटी को लेकर विद्यार्थियों को किया जा रहा जागरुक, नए साल से सभी विवि में हो सकेगी परीक्षा
X
प्रदेश में वर्ष 2023 में सीयूईटी को लेकर नए फरमान सामने आ गए हैं। सीयूईटी के प्रति जागरूकता बढ़ाने सीयूईटी के संबंध में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जानकारी हो, इसके लिए 12वीं के विद्यार्थियों से संपर्क किया जा रहा है।

भोपाल। प्रदेश में वर्ष 2023 में सीयूईटी को लेकर नए फरमान सामने आ गए हैं। सीयूईटी के प्रति जागरूकता बढ़ाने सीयूईटी के संबंध में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जानकारी हो, इसके लिए 12वीं के विद्यार्थियों से संपर्क किया जा रहा है। इन्हें बताया जा रहा है कि सीयूईटी की तैयारी कैसे करें। यूजीसी द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार यूजी के लिए आवेदन फार्म फरवरी में भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू होगी। यूजीसी गाइडलाइन में दिए गए ऑप्शन के अनुसार प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के यूजी कोर्स में इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) से एडमिशन कराए जाएंगे। टेस्ट 21 से 31 मई के बीच होगा।

हालांकि यूजीसी की गाइडलाइन में इसे ऑप्शनल रखा गया है। विश्वविद्यालय अपनी इच्छानुसार सीयूईटी में शामिल हो सकते हैं। यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार, सीयूईटी के माध्यम से बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी सहित अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाना है। बीयू ने चालू सत्र के लिए भी सीयूईटी के माध्यम से यूजी में प्रवेश कराए थे, लेकिन जानकारी के अभाव में कम विद्यार्थी प्रवेश लेने पहुंचे थे। इसके साथ ही टेस्ट के रिजल्ट में देरी से एडमिशन लेट हो गए थे। अंतत: सीटें खाली रहने के कारण बीयू को मेरिट के आधार पर प्रवेश कराना पड़ा था।

ऐसे समझें सीयूईटी को:

सीयूईटी राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को शॉटज़्लिस्ट करने के लिए किया जाता है। सीयूईटी परीक्षा का आयोजन इसी साल से किया जा रहा है। फरवरी 2022 में यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने इसकी घोषणा की थी।

Tags

Next Story