छात्रों ने कलेक्ट्रेट के सामने मानव श्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन, जानिए क्यों

छात्रों ने कलेक्ट्रेट के सामने मानव श्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन, जानिए क्यों
X

भोपाल। कोरोना (corona) महामारी की वजह से बंद हुए हॉस्टल (close hostel) खोलने की तैयारी शुरु कर दी गई है। राजधानी में सरकारी हॉस्टलों को खोलने की भी जल्द योजना है। पहले 30 सीनियर छात्रों के हॉस्टलों को खोला जाएगा। इधर अब तक छात्रावास नहीं खुलने पर मंगलवार को छात्रों ने कलेक्ट्रेट के सामने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया।

इन हॉस्टलों के कर्मचारियों का सौ फीसदी वैक्सीनेशन भी करा लिया गया है। हॉस्टलों को सैनिटराइज भी किया जा रहा है, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इधर हॉस्टलों में कोविड गाइडलाइन को लेकर कर्मचारियों को हिदायत दी गई है। छात्रों के पलंग की दूरी, मास्क और सैनिटाइजर का इंतजाम भी कर लिया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अवनीश चतुर्वेदी ने बताया कि हॉस्टलों को खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि इन हॉस्टलों में डॉक्टरों की ड्यूटी लगाकर सप्ताह में एक दिन हेल्थ चेकअप कराया जाएगा।

Tags

Next Story