Hostage minor girls : छात्रावास में छात्रओं को बनाया बंधक, एक छात्रा हुई बेहोश,अस्पताल में भर्ती

बैतूल। छात्रावास की अलग-अलग घटनाओं के बाद अब छात्रावास में छात्राओं को बंधक बनाने की खबर भी आने लगी है। बैतूल के एक छात्रावास में मासूम छात्राओं को बंधक बना कर रखा गया था। जिन्हें जनपद अध्यक्ष ने मुक्त कराया है। सभी छात्राओं ने बिलखते हुए स्वर में इस कृत्य का जिम्मेदार छात्रावास अधीक्षिका रूपा साहू को बताया है। छात्राओं को मुक्त कराते समय ही एक छात्रआ बेहोश भी हो ई थी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला बैतूल के कन्या छात्रावास आठनेर का है। जिसमें छात्रावास अधीक्षिका रूपा साहू पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। बताया गया है कि छात्राएं दो दिन से यहां बंद थी जिन्हें सही से भोजन भी नहीं मिल रहा था। इन सभी को जनपद अध्यक्ष रोशनी इवने द्वारा मुक्त कराया गया। छात्राओं को अंदर बंद करने के बाद इधीक्षिका ने बाहर से ताला लगा दिया था। यहां तक की छात्राओं को अपने परिजनों से भी नहीं मिलने दिया था। जब इन्हें बाहर निकाला तो सभी की हालत काफी खराब हो चुकी थी। इनमें से एक छात्रा तो बेहोश भी हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS