35 हज़ार की रिश्वत लेते सब रजिस्ट्रार रंगे हाथों पकड़ाया, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई

35 हज़ार की रिश्वत लेते सब रजिस्ट्रार रंगे हाथों पकड़ाया, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई
X
बैरसिया उप पंजीयक मेहमूद खान ने फरियादी सर्विस प्रोवाइडर नीरज साहू से 4 रजिस्ट्रियां करने के एवज़ में 40 हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पढ़िए पूरी खबर-

बैरसिया(भोपाल)। मध्यप्रदेश के भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने बैरसिया उप पंजीयक को 35 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है कि बैरसिया उप पंजीयक मेहमूद खान ने फरियादी सर्विस प्रोवाइडर नीरज साहू से 4 रजिस्ट्रियां करने के एवज़ में 40 हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी थी। आज लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक आवेदक नीरज साहू पिता पौखन लाल साहू उम्र 33 वर्ष निवासी बेरसिया द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को 1 जुलाई को शिकायत की गई कि, वह रजिस्ट्रार ऑफिस बेरसिया में सर्विस प्रोवाइडर का काम करता है। उसने 4 पार्टी की रजिस्ट्री कराई थी, जिनको देने के एवज में सब रजिस्ट्रार बेरसिया मेहमूद खान प्रति रजिस्ट्री 10 हजार रुपए के हिसाब से 40 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। सत्यापन पर शिकायत सही पाई गई। आवेदक के पैसे कम करने का बोलने पर 35 हजार की रिश्वत की मांग सब रजिस्ट्रार बेरसिया द्वारा की जा रही थी।

आज 05जुलाई सोमवार को शाम करीब 16:30 बजे महानिदेशक लोकायुक्त के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक महोदय लोकायुक्त के निर्देशन में आरोपी मेहमूद खान पिता मोहम्मद खान 59 वर्ष निवासी बरखेडी जहांगीराबाद भोपाल सब रजिस्ट्रार बेरसिया को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते रजिस्ट्रार कार्यालय बेरसिया में रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से रिश्वत की राशि बरामद की गई। कार्यवाही मौके पर जारी है।

Tags

Next Story