Bhopal Crime : टीआई को नहीं लगी भनक, एसडीओपी कार्रवाई कर लोगों को किया गिरफ्तार

भोपाल। फार्महाउस (formhouse) पर लाखों रूपया लगाकर खेले जा रहे जुए (gamble) के आरोपियों (accused) को पुलिस (police) ने गिरफ्तार किया है। देर रात गुनगा पुलिस ने सूचना पर कड़ी कार्रवाई की गई। एसडीओपी (sdop) टीम ने सूचना पर एक फार्महाउस में जुआं खेलने वाले आरोपियों को रंगेहाथो गिरफ्तार किया है।
मौके पर अनुमंडल पुलिस अधिकारियों को लाखों रूपया नगद और अन्य सामग्रियां बरामद की है। इस मामले में स्पेशल टीम ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि फार्महाउस पर पिछले कई महीनों से रसूखदार जुआ खेल रहे थे। रात के दौरान ही यहां पर लोग ईक्टठा होते थे।
फार्महाउस पर चल रहा था खेल
मामले की शिकायत पर अनुमंडल पुलिस अधिकारियों ने कड़ा एक्सन लेते हुए घेराव करते हुए छापेमार कार्रवाई की और मौके पर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने रंगे हाथो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें कई रसूखदार भी शामिल रहे।
इस मामले में यह भी यह भी जानकारी सामने आई है कि इस छापा मारा कार्रवाई की जानकारी गुनगा थाना पुलिस को भी नहीं लगी। जुआ खेलने वाले आरोपी रात में अंधेरे का फायदा उठा कर फार्महाउस पर एकत्रित होते थे और गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त थे। पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए। जिन्हें हिरासत में लेने की कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS