CM शिवराज का ऐसा अंदाज, फुटपाथ पर छाता सुधारने वाली महिला से की बात, दिए 50 हजार

CM शिवराज का ऐसा अंदाज, फुटपाथ पर छाता सुधारने वाली महिला से की बात, दिए 50 हजार
X
मध्यप्रदेश के चुनावी साल में सीएम शिवराज प्रदेश के दौरे पर है। इसी कड़ी में सीएम शिवराज रविवार को विदिशा दौर पर पहुंचे थे। जहां उनका एक अनोखा अंदाज देखने को मिला। सीएम शिवराज ने विदिशा में फुटपाथ पर छाता सुधारने का काम करने वाली दुर्गाबाई अहिरवार से बात की और उनका हालचाल जाना।

Vidisha Durgabai News : मध्यप्रदेश के चुनावी साल में सीएम शिवराज प्रदेश के दौरे पर है। इसी कड़ी में सीएम शिवराज रविवार को विदिशा दौर पर पहुंचे थे। जहां उनका एक अनोखा अंदाज देखने को मिला। सीएम शिवराज ने विदिशा में फुटपाथ पर छाता सुधारने का काम करने वाली दुर्गाबाई अहिरवार से बात की और उनका हालचाल जाना।

दुर्गाबाई से बातचीत करने के जब महिला ने अपनी पीड़ा सीएम शिवराज को बताई तो उन्होंने तुरंत दुर्गाबाई को स्वेच्छानुदान से रोजगार के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का आदेश विदिशा कलेक्टर को दिया। इस दौरान सीएम शिवराज ने दुर्गावाई से यह भी पूछा कि उन्हें लाडली बहना योजना का पैसा मिल रहा है कि नहीं।

सीएक शिवराज ने जब दुर्गाबाई को 50 हजार रूपए देने की बात कही तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने सीएम को बार-बार धन्यवाद दिया। सीएम शिवराज के जाने के बाद दुर्गाबाई का कहना है कि मुख्यमंत्री जी आए थे और मुझे 50 हजार देने का बोलकर गए हैं। मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं इससे पहले भी सीएम शिवराज अचानक लोगों से मिलते है और उनकी समस्याएं सुनते है।

Tags

Next Story