सतपुड़ा भवन के एनआईसी कार्यालय से ऐसी यूनिट पाइप चोरी

भोपाल। अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित सतपुड़ा भवन के प्रथम तल पर एनआईसी कार्यालय से चोर एसी यूनिट के पाइप चोरी कर ले गए। चोरी गए पाइप की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। पुलिस ने कार्यालय के वरिष्ठ निदेशक की शिकायत पर अज्ञात चोरों पर प्रकरण दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार संतोष कुमार शुक्ला वरिष्ठ निदेशक (आईटी) एवं सुरक्षा अधिकारी ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि भारत सरकार इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र मध्यप्रदेश राज्य का सतपुड़ा भवन स्थित प्रथम तल पर कार्यालय है। इस कार्यालय में गत 23 मार्च को एसी यूनिट के कापर पाइक चोरी हो गई थे। इसी कार्यालय में दूसरी यूनिट के पाइक गत 30 मार्च को बदमाश चोरी कर ले गए। चोरी गए पाइपों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई गई है। पाइपों की यह फिटिंग सतपुड़ा भवन के बाहरी तरफ से छत और दीवारों से होकर कार्यालय तक की गई थी। पाइप चोरी हो जाने से शासकीय कार्य बाधित हो रहा है। इस कार्यालय में स्थापित डाटा सेन्टर से मध्यप्रदेश शासन की अनेक ई-गर्वनेंस एप्लीकेशन तथा मंत्रालय और मुख्यमंत्री कार्यालय हेतु वीडियो कान्फ्रेंसिंग तथा नेटवर्क सेवाएं प्रचालित होती हैं, जिनमें व्यवधान पहुंचा है।
गोदाम में रखी 21 पेटी कोल्ड ड्रिक चोरी कर ले गए बदमाश
छोला मंदिर इलाके में स्थित गोदाम से चोर कोल्ड ड्रिंक की 21 पेटी चोरी कर ले गए। चोरी गए कोल्ड ड्रिंक की कीमत 14 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस के मुताबिक अशोक कुमार जैन (58) जैन मंदिर के पास भानपुर में रहते हैं और कोल्ड ड्रिंक का व्यवसाय करते हैं। उनका रासलाखेड़ी स्थित विधाता अस्पताल के पास गोदाम है। गत तीस मार्च की रात वह गोदाम पर बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन पहुंचे तो गोदाम में रखा सामान कम दिखाई पड़ा। जब उन्होंने स्टाक चैक किया तो पता चला कि स्पराईड की 7 पेटी एक लीटर वाली, फेन्टा की 3 पेटी एक लीटर वाली, थम्सअप की 7 पेटी एक लीटर वाली, कोकाकोला की 4 पेटी एक लीटर वाली कुल 21 पेटी कोल्ड ड्रिक की नहीं मिली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS