Sumitra Mahajan : दीदी के बाद ताई नाराज, मुश्किल में मामा शिवराज

Sumitra Mahajan : दीदी के बाद ताई नाराज, मुश्किल में मामा शिवराज
X
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी की मुसीबते थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ बीजेपी नेता टिकट कटने के चलते पाला बदलते जा रहे है, तो वही पार्टी के सिनियर लीडर पार्टी से नाराज होकर मुखर हो रहे है। बीते दिनों बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाए जाने पर नाराज हो गई थी। उन्होंने बीजेपी को ट्वीट के माध्यम से खरी खोटी सुना दी थी। इसके बाद अब पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन नाराज हो गई है।

Sumitra Mahajan : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी की मुसीबते थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ बीजेपी नेता टिकट कटने के चलते पाला बदलते जा रहे है, तो वही पार्टी के सिनियर लीडर पार्टी से नाराज होकर मुखर हो रहे है। बीते दिनों बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाए जाने पर नाराज हो गई थी। उन्होंने बीजेपी को ट्वीट के माध्यम से खरी खोटी सुना दी थी। इसके बाद अब पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन नाराज हो गई है।

उमा भारती ने जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाए जाने पर कहा था कि मुझे इसलिए नहीं बुलाया क्‍योंकि उनको डर होगा कि सारी लाइम लाइट मैं लेकर न चली जाऊं। उमा के बाद अब ताई ने पार्टी को नसीहत दी है। विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के सिनियर लीडरों का नाराज होना सीएम शिवराज और पार्टी के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है।

ताई सुमित्रा महाजन एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी, उसी दौरान उनका दर्द छल उठा, दरसअल, ताई से किसी ने बीजेपी के नेताओं का पार्टी छोड़ने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जो छोड़कर जा रहे हैं, मैं उन्‍हें रोक नहीं सकती। लेकिन जो लंबे समय से पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं, पार्टी को उनके बारे में विचार करना चाहिए, ऐसे लोगों में मेरा नाम भी शामिल है।

आपको बता दें कि सात बार सांसद और लोकसभा अध्‍यक्ष रह चुकी सुमित्रा महाजन का बीजेपी को नसीहत देना बड़ा सवाल खड़ा करता हैं। बीजेपी में फिलहाल उनके पास कोई पद नहीं है। उम्र के चलते पार्टी ने उन्हें टिकट भी नहीं दिया। ऐसे में माना जा रहा है कि ताई अपने बेटे को टिकट दिलाने की जदोजहद कर रही है।

Tags

Next Story