Summer Special Train: यात्रियों के लिए खुशखबरी ! बढ़ाई गई इस समर स्पेशल ट्रेन की अवधि

Summer Special Train:  यात्रियों के लिए खुशखबरी ! बढ़ाई गई इस समर स्पेशल ट्रेन की अवधि
X
रेलवे ने जबलपुर के उन यात्रियों को बड़ी राहत दी है, जो जून के माह में सिकंदराबाद और दानापुर, ट्रेन से जाने की तैयारी कर रहे हैं। रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन की समय अवधि को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया अब इसकी अवधि बढ़ाकर 26 जून कर दिया है।

Train Update :रेलवे ने जबलपुर के उन यात्रियों को बड़ी राहत दी है, जो जून के माह में सिकंदराबाद और दानापुर, ट्रेन से जाने की तैयारी कर रहे हैं। रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन की समय अवधि को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया अब इसकी अवधि बढ़ाकर 26 जून कर दिया है। इससे पहले इसको 24 जून तक के लिए बढ़ाया था।

समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी

बता दें कि ए जबलपुर से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ने के बाद गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 जून तक और गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून तक अपने निर्धारित दिन और समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।

गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 जून तक प्रति शनिवार को सिकंदराबाद स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान करेगी।

अगले दिन 05.10 बजे इटारसी 06.20 बजे पिपरिया, 09.00 बजे जबलपुर, 10.30 बजे कटनी, 12.25 बजे सतना, 14.20 बजे मानिकपुर होते हुए 23.15 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।

वहीं गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर स्टेशन से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी।

मानिकपुर 22.40 बजे,अगले दिन 00.15 बजे सतना, 02.20 बजे कटनी, 04.00 बजे जबलपुर, 06.08 बजे पिपरिया, 07.50 बजे इटारसी पहुँचकर, 08.00 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 23.50 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में काजीपेट, पेड्डापल्ली, बेलमपल्ली, सिरपुरकागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय-सह-तृतीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआर सहित कुल-24 डिब्बे रहेंगे।


Tags

Next Story