SCHOOL REOPEN 2023: गर्मी की छुट्टियां खत्म ! 6-12वीं की कक्षाएं आज से शुरू, प्राइमरी स्कूल की क्लास 1 जुलाई से होगी प्रारंभ

भोपाल : छात्रों के लिए बड़ी खबर, बीते दिनों प्रदेश में लगातार हो रहे मौसूम में बदलाव और तापमान में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए कलेक्टर द्वारा स्कूल के खुलने के समय में बदलाव कर दिए गए थे। पहले प्रदेश में सभी स्कूल 19 जून से खोले जाने थे। लेकिन अब प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई से खुलेंगे। तो वही 6 से 12वीं तक की कक्षाएँ आज से शुरू हो गई है। जो की सुबह की पाली में लगाई जाएगी।
कक्षा 5वीं की परीक्षाएँ समय-सारणी के अनुसार होगी
जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 5वीं तक के प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई से प्रारंभ होंगे। कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यालयों में कक्षाएँ 20 से 30 जून तक सुबह की पाली (मॉर्निंग शिफ्ट) में संचालित होंगी। कक्षा 5वीं की परीक्षाएँ पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार होगी। सभी विद्यालयों में सभी कक्षाएँ नियमित समय-सारणी के अनुसार 1 जुलाई से संचालित होगी।
आज से 6 -12 की कक्षाएं शुरू
बता दे कि पहले सभी जगह स्कूल 15 जून से शुरू होती थी। लेकिन इस बार अधिक गर्मी को देखते हुए कलेक्टर और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने स्कूल खुलने का समय को आगे बढ़ा दिया गया था। लेकिन अब गर्मी कम होने के चलते स्कूल को दोबारा शुरू किया जा रहा है। हालांकि अभी सिर्फ 6 -12 की कक्षाएं शुरू की जा रही है। तो वही राजधानी भोपाल में 1 से 5 वी क्लास 1 जुलाई से शुरू होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS