SCHOOL REOPEN NEWS: समर वेकेशन खत्म, अब इस दिन से राजधानी में खुलेंगे सभी स्कूल

भोपाल : मध्यप्रदेश में गरमी की छुट्टी के बाद दोबारा स्कूल शुरू होन जा रहा है। बता दें कि 1 मई से शुरू हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 जून को खत्म होने वाले है, इसके बाद 16 जून से सरकारी स्कूल दोबारा से खुलने की उम्मीद है। इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। हर स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की गर्मियों की छुट्टियों जल्द ही खत्म होने जा रहे है। जिसको लेकर शिक्षकों को भी 5 जून से वापस बुला लिया गया है।
शिक्षकों को दिए ये निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिक्षकों के वापस लौटने के बाद उन्हें स्कूल से बाहर शाला त्यागी बच्चों को ढ़ूंढ़ने के लिए गृह संपर्क अभियान चलाने के लिए कहा गया है। इसमें शिक्षकों को स्कूल छोड़ चुके बच्चों की पूरी जानकारी विभाग को उपलब्ध करानी है। स्कूलों के विद्यार्थियों को गणवेश से लेकर पाठ्यपुस्तकें का वितरण किया जाना है, जिसके लिए छात्रों की संख्या का सत्यापन करना है।वही 12वीं मेरिट में आए छात्रों को लैपटाप की राशि भी दी जानी है, इस कारण विद्यार्थियों की संख्या और उनका खाता भी अपडेट करना है।उम्मीद है जून अंत से पहले यह राशि खातों में भेजी दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS