UJJAIN NEWS; उज्जैन रेप पीड़िता से मिलने पहुंचे सुरजेवाला, आरोपी के पिता ने बेटे के लिए मांगी मौत, कहा - शर्म आ रही...

उज्जैन; मध्यप्रदेश के उज्जैन में नाबालिग के साथ हुए रेप मामले में लगातार सियासत गरमा गई है। 12 साल की बच्ची को जिस तरह से हवस का शिकार बनाया गया। उसे देखकर जनता का गुस्सा सातवे आसमान पर है। खास तोर है राजनेताओं का। इस मामले में अब आरोपी के पिता का भी बयान सामने आया है। जिसमे उन्होंने कहा कि 'मेरे बेटे ने गलत काम किया है, गिरफ्तारी की जगह गोली मार देनी थी'
पिता राजू सोनी ने कहा बेटे ने बहुत गंदा काम किया
आरोपी के पिता राजू सोनी ने कहा कि आरोपी को जीने का कोई अधिकार नहीं है। उसने बहुत गंदा काम किया है। आरोपी के पिता ने बताया कि उन्हें बहुत शर्म आ रही है। उनके बेटे ने बहुत खराब काम किया है, गिरफ्तारी की जगह गोली मार देनी थी । इसके साथ ही उन्होने आगे कहीं की उसने हमे कही का नहीं छोड़ा। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा- "दुख तो बहुत है मैं क्या करूं मैं तो मर जाऊंगा। मेरी औरत क्या करेगी, वह भी मर जाएगी। हमको घर के बाहर बैठने में शर्म आ रही है"।
सुरजेवाला ने BJP पर साधा निशना
इसके साथ ही कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला दुष्कर्म पीड़िता से मिलने एमटीएच अस्पताल इंदौर पहुंचे। बच्ची की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने किसी को भी उससे मिलने नहीं दिया। इस दौरान सुरजेवाला ने मीडियाकर्मियों को बयान देते हुए एक बार फिर कांग्रेस पर निशना साधा है। सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक बार भी मध्य प्रदेश की दलित बेटी के लिए अपने मुंह से एक शब्द नहीं निकला।
कांग्रेस देगी बच्ची को 5 लाख की आर्थिक मदद
सरकार दुष्कर्म पीड़िता बच्चों को उत्तर प्रदेश या बिहार का बताती रही जबकि वह मध्य प्रदेश के सतना में रहती है। वह स्कूली छात्र है जबकि अफसर उसे भिखारी बताते रहे।बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट सतना में दर्ज हो चुकी थी। फिर भी प्रदेश सरकार ट्रैक नहीं कर पाई। इस अपराध की एक वजह पुलिस की अक्षमता भी है। मानवीयता के नाते कांग्रेस बच्ची के परिजनों को पांच लाख की आर्थिक मदद कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS