सभी 85 वार्डों को मिलेंगी 100-100 स्ट्रीट लाइट, 2 हजार स्ट्रीट लाइट सुधारने की कवायद शुरू

हरिभूमि। भोपाल नगर निगम द्वारा पूरे शहर की स्ट्रीट लाइट सुधारने के लिए सर्वे किया गया। जिसके अनुसार करीब 20 फीसदी स्ट्रीट लाइट बंद हैं। उन्हें चालू करने और कम उजाले वाली वेपर लैंप को बदलने के लिए 4 करोड़ रुपए की लागत से एलईडी खरीदी जा रही हैं। मुख्य मार्गों के अलावा मोहल्ले और कॉलोनियों के रास्ते में लगी स्ट्रीट लाइट में एलईडी लगेंगी।
नगर निगम एमआईसी मेंबर राजेश हिंगोरानी ने यह जानकारी दी। इस जानकारी के अनुसार नगर निगम ने 6865 स्ट्रीट लाइट खरीदी गईंए जिन्हें सभी विधानसभा क्षेत्रो में लगाया गया है। अब विधानसभा के अनुसार स्ट्रीट लाइट सर्वे किया गया हैए जिससे कोई भी स्ट्रीट लाइट बंद न रहे।
विधानसभा के अनुसार इस प्रकार हैँ स्ट्रीट लाइट
हुजूर 11337
उत्तर 9853
दक्षिण पश्चिम 3418
मध्य 5991
गोविंदपुरा 9714
नरेला 5114
इस प्रकार सभी विधानसभा में 45387 स्ट्रीट लाइट लगी हैंए जिसमें से करीब 7 हजार स्ट्रीट लाइट खराब हैं। सभी 85 वार्ड में 100ऋऋ100 स्ट्रीट लाइट देने से करीब साढ़े 8 हजार स्ट्रीट लाइट में एलईडी लग जाएंगी। इन स्ट्रीट लाइट पर पिछले 5 साल में 4ए52ए46165 रुपए मेंटेनेंस पर खर्च हुए। अब नगर निगम द्वारा उन सभी स्ट्रीट लाइट में एलईडी बल्ब लगा रहा हैए जिसमें वेपरलैंप लगे हैं या फिर बंद हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS