MP news : छात्रा की हुई संदिग्ध मौत, परिजनों ने किया हंगामा, करंट से गई अधेड़ की जान

डबरा। जिले के एक छात्रावास में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर आ रही है। छात्रा के परिजनों ने छात्रावास में जमकर हंगामा भी किया है। बताया जा रहा है कि छात्रा मधु रावत नौ वीं कक्षा में पढ़ रही थी। इसके लिए वह कस्तूरबा गांधी छात्रावास मोहनगढ़ भितरवार में रहा करती थी। परिजनों ने खाने में गड़बड़ी का आरोप लगाकर भितरवार हॉस्टल में जमकर हंगामा किया है। परिजनों ने हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप भी लगाए हैं। वहीं छात्रावास कर्मियों का कहना है कि छात्रा की तबीयत पहले से ही खराब थी उसने नाश्ता भी नहीं किया था। छात्रा की मौत पर संशय बरकरार है। पुलिस मामले की जांच करने के बाद ही कुछ कह पाएगी।
कर दिया चक्काजाम
जानकारी मिली है कि गुस्साए परिजनों ने भितरवार के करेरा तिराहे पर छात्रा का शव रख कर चक्काजाम कर दिया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। गुस्साए परिजन छात्रावास प्रबंधन पर मामला दर्ज करने की मांग पर अड़ गए हैं। मौके पर उपस्थित छात्रा के पिता का कहना है कि मुझे साढ़ै सात बजे कॉल आया मैं जब साढ़ै आठ बजे वहां गया तो मेरी बेटी मृत पड़ी हुई थी। मुझे बच्ची के पास कोई अधीक्षक नहीं दिखाई दी, मेरी बच्ची के पास केवल दो बच्चियां बैठी हुई थी। पिता का आरोप है कि हॉस्टल में बच्चों की ज़रा भी देखरेख नहीं की जाती है। हमारी मांग है कि प्रशासन इस हॉस्टल के खिलाफ कार्रवाई करे।
करंट ने ली अधेड़ जान
वहीं शिवपुरी से खबर आ रही है कि एक अधेड़ व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई है। मामला पिछोर तहसील के भौंती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इमलिया का बताया जा रहा है। मृकर का नाम फूलसिंह लोधी है जो 45 साल के थे। इनके पुत्र रामकुमार लोधी ने बताया है कि मृतक सुबह घर पर ही बल्ब लगा रहे थे इसी बीच उन्हें करंट लग गया। परिचन आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनपुरा ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS