Swachh Survekshan 2020 : इंदौर फिर से अव्वल, छत्तीसगढ़ के पाटन और जशपुर ने भी मारी बाजी

इंदौर। मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2020' के परिणामों की घोषणा की। मध्यप्रदेश के शहर इंदौर को चौथी बार सबसे स्वच्छ शहर का खिताब हासिल हुआ। वहीं गुजरात के सूरत को दूसरा और महाराष्ट्र के नवी मुंबई को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
लगातार चौथी बार पहला स्थान मिलने पर सीएम शिवराज सिंह ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि चौके के बाद अब छक्का भी लगाएंगे।
आज मध्यप्रदेश के लिए गर्व और प्रसन्नता का क्षण है। #SwachhSurvekshan2020 में देश के सबसे स्वच्छ शहर में प्रथम स्थान के सम्मान के लिए इंदौरवासियों, अधिकारियों एवं स्वच्छता योद्धाओं को बधाई। इस प्रोत्साहन और सम्मान के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हृदय से आभार! https://t.co/rtufPetzU6
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 20, 2020
25 हजार आबादी वाले शहरों में छत्तीसगढ़ का पाटन सबसे स्वच्छ। वहीं जशपुर ने 25 से 50 हजार आबादी वाली श्रेणी में मारी बाजी। 50 हजार से 1 लाख की आबादी वाले शहरों में धमतरी सबसे साफ। 1 लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर स्वच्छ शहर।
इस दौरान साफ-सफाई को लेकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को पुरस्कृत भी किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने देश के कुछ 'स्वच्छाग्रहियों' और सफाईकर्मियों से बातचीत भी की। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इंदौर के सबसे स्वच्छ शहर बनने पर बधाई भी दी। सर्वेक्षण में 100 से ज्यादा शहरों वाले राज्य में सबसे साफ राज्य छत्तीसगढ़ और 100 से कम शहरों वाले राज्य में सबसे साफ राज्य झारखंड घोषित किया गया।
लगातार चौथी बार इंदौर बना सबसे स्वच्छ शहर
बता दें, सबसे पहले सर्वेक्षण में देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मैसूर को मिला था। उसके बाद से इंदौर लगातार तीन साल तक (2017, 2018, 2019) में शीर्ष स्थान पर रहा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS