Bhopal news: स्वच्छता सर्वेक्षण में एक लाख लोगों ने दिया सिटीजन फीडबैक, 31 जुलाई तक चलेगा ऑनलाइन सर्वे

Bhopal news: स्वच्छता सर्वेक्षण में एक लाख लोगों ने दिया सिटीजन फीडबैक, 31 जुलाई तक चलेगा ऑनलाइन सर्वे
X
Bhopal news: स्वच्छ सर्वेक्षण (Clean Survey) 2023 के तहत सिटीजन फीडबैक (Citizen Feedback) देने के लिए एक जुलाई से पोर्टल खोल दिया गया है। अब तक एक लाख से अधिक शहरवासी इसमें ऑनलाइन फीडबैक दे चुके हैं।

Bhopal news: स्वच्छ सर्वेक्षण (Clean Survey) 2023 के तहत सिटीजन फीडबैक (Citizen Feedback) देने के लिए एक जुलाई से पोर्टल खोल दिया गया है। अब तक एक लाख से अधिक शहरवासी इसमें ऑनलाइन फीडबैक दे चुके हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण के सर्वे में शामिल होने के लिए शहरवासी (City Dweller) 15 अगस्त तक ऑनलाइन पूछे गए सवालों के सकारात्मक जवाब देकर शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने के लिए अपना योगदान दे सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली बार भोपाल (Bhopal) स्वच्छ सर्वेक्षण के रैंकिंग (Ranking) में छठवें स्थान पर रहा था। लेकिन तब केवल अधिकारी सरकारी सिस्टम के भरोसे सिटीजन फीडबैक (Citizen Feedback) का प्रचार प्रसार व इसमें हिस्सा लेने के लिए जनता से अपील कर रहे थे। लेकिन अब नगर निगम पार्षद (Municipal Councilor) बनने के बाद महापौर स्वंय सड़क व कालोनियों में जाकर स्वच्छता अभियान चला रही है। सफाई का निरीक्षण करने के साथ लोगों को सिटीजन फीडबैक में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए वार्ड स्तर पर पार्षदों व स्थानीय नेताओं को कालोनी व मोहल्लों में जन जागरुकता अभियान चलाने वाली सिटीजन फीडबैक देने के निर्देश महापौर ने दिए हैं।

छात्रों के साथ कार्यालयों को स्वच्छता अभियान से जोड़ा

नगर निगम (Municipal council) के साथ मिलकर काम कर रहे सामाजिक संगठन भी स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर जनता को जागरूक कर रहे हैं। ऐसे करीब दो दर्जन से अधिक समाजसेवी संगठन हैं, जो प्रतिदिन स्कूल और कॉलेज के साथ अस्पताल, बैंक, फैक्ट्री समेत निजी व सरकारी कार्यालयों में जाकर लोगों को अधिक से अधिक फीडबैक देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि बीते आठ दिनों में एक लाख से अधिक शहरवासी सिटीजन फीडबैक दे चुके हैं।

Also Read : सीवेज को लेकर महिलाओं का फूटा गुस्सा, नगर निगम ऑफिस में बच्चों के साथ किया प्रदर्शन

फीडबैक देने का अलग तरीका

शहरवासी स्वच्छता एप व क्यू आर कोड (QR code) पर वोट फॉर योर सिटी, वेब पोर्टल वोट फार यूअर सिटी एप, और माई जीओवी वेबसाइट पर जाकर उक्त चार सवालों के जवाब दर्ज करवा सकेंगे। इसके लिए नगर निगम के साथ समाजसेवी संगठन शहरवासियों को जागरूक कर रहे हैं। नागरिकों को इसका उपयोग करना और फायदा बता रहे हैं ताकि लोग इसके बारे में जाने और अपना फीडबैक (Feedback) दें सकते हैं।

Tags

Next Story