स्वामी अखिलेश्वरानंद का बयान, CM शिवराज इस नेता के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव, तो होगी जीत

स्वामी अखिलेश्वरानंद का बयान, CM शिवराज इस नेता के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव, तो होगी जीत
X
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल लगभग बज चुका है। हालांकि अभी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन नेताओं ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। वही नेताओं ने वादे और दावा करना भी शुरू कर दिया है। हाल ही में मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री शिवराज को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है।

MP News : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल लगभग बज चुका है। हालांकि अभी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन नेताओं ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। वही नेताओं ने वादे और दावा करना भी शुरू कर दिया है। हाल ही में मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री शिवराज को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है।

दरअसल, कमलनाथ के किले को ढहाने के लिए स्वामी अखिलेश्वरानंद ने सीएम शिवराज को एक सुझाव देते हुए कहा है कि अगर मुख्यमंत्री शिवराज छिन्दवाड़ा में कमलनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, तो वह निश्चित तौर पर जीत हांसिल करेंगे। उन्होंने कहा है कि कालांतर में कमलनाथ के खिलाफ उनकी ही सलाह पर छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा को चुनाव लड़वाया गया था और उस समय उन्होंने जीत हासिल की थी।

स्वामी ने की कमलनाथ की तारीफ

छिन्दवाड़ा में पत्रकार वार्ता के दौरान स्वामी अखिलेश्वरानंद कमलनाथ की तारीफ करने से भी नहीं चुके, उन्होंने कहा की कमलनाथ काफी अच्छे व्यक्ति हैं। क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते प्रदेश में गौ शाला की शुरुआत की थी। मैने उनसे यह भी कहा कि आप गौशाला की शुरुआत तो कर रहे हैं,लेकिन उसका प्रबंधन कैसे करेंगे?

कमलनाथ और नकुल नाथ दोनो चुनाव हार जाते...

स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने कमलनाथ को कार्पाेरेट सोच का व्यक्ति बताया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ में गौ शाला प्रबंधन की कमियां थीं। अगर ऐसे में कोई मुखर होकर बोलने वाला और स्वाभिमान की अलख जगाने वाला आता है तो वो कमलनाथ को परास्त कर देगा। उन्होंने यह भी कहा की लोकसभा चुनाव में नकुल नाथ चुनाव हारते हारते बच गए, नही तो पिता और पुत्र दोनों चुनाव हार जाते।

Tags

Next Story