फिल्म द कश्मीर फाइल्स मप्र में भी टैक्स फ्री, भाजपा नेता व समर्थक आयोजित कर रहे विशेष शो

भोपाल। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को मप्र की शिवराज सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। इससे पहले हरियाणा व गुजरात में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया था। विवेक भोपाल के ही रहने वाले हैं और बरकतउल्लाह विवि के पूर्व (अब दिवंगत) कुलपति डॉ. प्रभुदयालु अग्निहोत्री के सुपुत्र हैं। विवेक चूंकि, पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुके हैं और मोदी ने इस फिल्म की तारीफ भी की है, इसके बाद देश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं के जत्थे तिरंगा लेकर फिल्म देखने जा रहे हैं। कहीं-कहीं इस फिल्म के शो आयोजित किए गए। भोपाल में ही रविवार को होशंगाबाद रोड स्थित एक सिनेमाघर में एक शो आयोजित किया गया। उधर, ग्वालियर में भी भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. नितेश शर्मा ने वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, ग्वालियर जिला संगठन प्रभारी मधु वर्मा,सह प्रभारी अरुण चतुर्वेदी,प्रवक्ता आशीष अग्रवाल, अनिल त्रिपाठी, ड़ॉ. अमलेश पाठक, संतोष रजोरिया सहित अन्य लोगों के साथ इस फिल्म को देखा। इस मौके पर डॉ. नितेश ने कहा कि कश्मीर घाटी से पंडितों का नरसंहार आधुनिक मानव सभ्यता का सबसे बर्बर और लोमहर्षक अध्याय है लेकिन देश की सेकुलर ब्रिगेड ने कभी इसे विमर्श का हिस्सा नही बनने दिया है। जेएनयू में एक बड़े वर्ग ने इस जघन्य और संगठित अपराध को सदेव झुठलाने का प्रयास किया है। कश्मीर फाइल्स के माध्यम से यह सच आज लोकमंच पर सामने आ रहा है। हर भारतीय को इस फ़िल्म को अपने परिवार सहित अवश्य देखने जाना चाहिए ताकि इतिहास की सच्चाई से पीढियां परिचित हों।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS