Ujjain News: उज्जैन में फिर मानवता हुई शर्मसार! 300 रुपये के लिए टैक्सी चालक की हत्या, कत्ल के बाद कार की डिक्की में लाश लेकर घूमते रहे हत्यारे

Ujjain News: उज्जैन। इंदौर के रहने वाले 27 साल के एक युवक की दो सगे भाइयों ने उज्जैन में हत्या कर दी। फिर कार में लाश लेकर करीब तीन घंटे तक घूमते रहे। सवा सौ किमी चलने के बाद पुलिस नजर आई, तो राजगढ़ जिला स्थित नेशनल हाईवे उदनखेड़ी टोल प्लाजा के पास कार छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने कार की डिक्की खोली, तो उसमें लाश मिली। गाड़ी में लगे जीपीएस, 10 से ज्यादा जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने कड़ियां जोड़ीं और 48 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने सिर्फ 300 रुपए के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।
राजगढ़ पुलिस के अनुसार 26 नवंबर 2023 की रात इंदौर के रहने वाले मृतक ड्राइवर के भाई अमित शर्मा पिता कांता प्रसाद शर्मा ने डायल-100 को सूचना दी थी कि जीपीएस में दिख रहा है कि उनकी गाड़ी शाजापुर मक्सी की तरफ जा रही है, जबकि उसे उज्जैन से इंदौर आना था। पुलिस टीम ने उदनखेड़ी टोल पर कार को अमित ने अनहोनी की आशंका से डायल-100 पर कॉल किया। पचोर पुलिस ने उदनखेड़ी टोल के पास कार को रोकने की कोशिश की। खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर आरोपियों ने गाड़ी को तेजी से टोल से निकाला। कुछ दूर ले जाकर कार को सड़क किनारे खड़ा कर भाग गए।
पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक और उसका भाई रवि गोस्वामी किसी वाहन के कागजात लेने 25 नवम्बर को बस से इंदौर गये थे। वहां से उज्जैन जाने का प्लान बना तो एक प्राईवेट वाहन को 2200 रुपए में बुक किया। वहां से वह उज्जैन महाकाल मंदिर के लिये निकले थे। अंकित शर्मा गाड़ी चला रहा था, तभी उन्होंने रास्ते से शराब ले ली और वाहन में ही पी। इसके बाद उज्जैन पहुंच गए। वहां महाकाल मंदिर के पास पार्किंग में गाड़ी लगाकर शराब पी। तभी अंकित ने किराये के 2500 रुपए मांगे, लेकिन दोनों भाई 2200 रुपए पर अड़े हुए थे। इसी बीच लेनदेन को लेकर वाहन चालक अंकित और रवि गोस्वामी मे कहासुनी हो गई और वे आपस में मारपीट करने लगे। तभी दोनों भाइयो ने अंकित के दोनों हाथ पकड़ लिये और रवि गोस्वामी ने अंकित का गला दबा दिया और अंकित अचेत हो गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS