RAISEN NEWS; टीचर ने क्रूरता की हदे की पार, छात्रा की लात-घूंसों से की पिटाई, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

RAISEN NEWS; टीचर ने क्रूरता की हदे की पार, छात्रा की लात-घूंसों से की पिटाई, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
X
एक टीचर ने क्रूरता की सभी हदे पार कर दी। शिक्षक ने कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को इस कदर पीटा की नाबालिग बेहोस हो गई। जिसके बाद आनन फानन में छात्रा को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान कक्षा में मौजूद बच्चे में डर का माहौल है।

रायसेन; मध्यप्रदेश में सरकार लगातार शिक्षा का स्तर बेहतर करने के लिए दिन रात काम कर रही है। लेकिन इसके बाद भी शिक्षा का स्तर गिरता ही जा रहा है। इसी कड़ी में एक और हैरान करने वाला मामला रायसेन जिले से सामने आया है। जहां एक टीचर ने क्रूरता की सभी हदे पार कर दी। शिक्षक ने कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को इस कदर पीटा की नाबालिग बेहोस हो गई। जिसके बाद आनन फानन में छात्रा को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान कक्षा में मौजूद बच्चे में डर का माहौल है।

घटना को लेकर ग्रामीणों मे भारा आक्रोश

पूरा मामला जिले के दीवानगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के सेमरा हाई स्कूल का है। यहां पदस्थ शिक्षक प्रदीप कोहली ने सातवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा की बेरहमी से पिटाई की। आरोप है कि आरोपी टीचर ने क्रूरता की हद पार करते हुए छात्रा को लात-घूंसों से पीटा, जिससे वह बेहोश हो गई। जानकारी मिलने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे और उसका इलाज कराया। इस घटना से अन्य छात्रों में खौफ है। परिजनों ने दीवानगंज चौकी में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। घटना को लेकर ग्रामीणों मे भारी आक्रोश है।

आरोपी पुलिस की हिरासत में

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की शिक्षक ने हरकत की हो। इसके पहले भी कोई बार कसाई शिक्षक द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है। आक्रोशित शिक्षक की इस क्रूरता की हकीकत उजागर होने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कार्रवाई। जिसके बाद पुलिस ने भी शिक्षक प्रदीप कोहली के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।

Tags

Next Story