Teachers day : भिण्ड में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन, विधआयक ने किया शिक्षकों को सम्मानित

रिपोर्ट शुभम जैन
भिण्ड। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भिंड के विधायक संजीव सिंह कुशवाह उर्फ संजू द्वारा एतिहासिक 6 वां शिक्षक सम्मान समारोह कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. रामलखन सिंह, मुख्य अतिथि आर एन तिवारी, विधायक संजीव सिंह ने सरस्वती मां एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर की। विधायक संजीव सिंह ने पत्नी शैलेष सिंह के साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और कहा कि शिक्षक देश का भविष्य तैयार करते हैं।
विधायक ने बताया कि उनके द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह 2018 से कराया जा रहा है। जिस भिंड को डाकुओं के नाम से बदनाम किया गया था। उसी भिंड से इन्हीं शिक्षकों की बदौलत भिंड के कई छात्र छात्राएं आईएएस, आईपीएस परीक्षा निकालकर भिंड का नाम रोशन कर रहे हैं। शिक्षकों की ही देन है कि, उनके पढ़ाए छात्र वैज्ञानिक बने और चांद तक पहुंचे। विधायक ने कहा कि अगली बार से शासकीय शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी सम्मान जब तक जीवित हूं तब तक कराउंगा। विधायक संजीव सिंह के द्वारा ऐतिहासिक शिक्षक सम्मान समारोह भिंड शहर के एक मैरिज गार्डन में देर शाम बजे शुरू कराया गया। करीब 2500 शिक्षक शिक्षिकाओं को विधायक के ने शाल-श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। शिक्षकों ने कहा कि विधायक संजीव सिंह के द्वारा लगातार 2018 से जो शिक्षक सम्मान समारोह कराया जा रहा है। उसी तरह इस साल भी समारोह का आयोजन किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS