Teacher Leave Canceled : शिक्षकों को लगा बड़ा झटका ! सरकार की और दिए जाने वाली ये छुट्टियां निरस्त

भोपाल। प्रदेश में कक्षा पहली से 8वीं तक के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का ग्रीष्म अवकाश निरस्त कर दिया गया है। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक लोकेश कुमार जांगिड़ ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश का पालन न करने पर शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए 1 मई से 15 जून तक और शिक्षकों के लिए यह अवकाश एक मई से 1 से 9 जून तक था, जिसे 2 जून को ही निरस्त कर दिया गया है। दूसरी तरफ अवकाश निरस्त करने पर शिक्षक संगठन विरोध कर रहे हैं। मप्र शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष सुभाष सक्सेना का कहना है कि शिक्षक पहले से ही बीएलओ, विद्यार्थियों के गृह संपर्क और मूल्यांकन जैसी ड्यूटी कर रहे हैं। इससे अच्छा ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त कर अर्जित अवकाश दिया जाए।
इसलिए जारी किए गए यह आदेश
2 जून को जारी आदेश में डीईओ व डीपीसी को भेजे पत्र में कहा है कि वर्तमान में नामांकन कार्य प्रगति पर है। इसके तहत शाला से बाहर बच्चे, कक्षा-1 में नवप्रवेशी बच्चे, निजी विद्यालय से शासकीय विद्यालय में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र, अगली कक्षा में ट्रांजिशन करने वाले बच्चे इत्यादि का नामांकन किया जाना है। इसलिए सुनिश्चित किए जाए कि सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में यथस्थिति प्रधानाध्यापक , शाला प्रभारी, शिक्षक प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक विद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। जिससे नवीन नामांकन हेतु इच्छुक छात्रों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई उत्पन्न न हो। इसे सुनिश्चित करने आपके द्वारा रैंडम तरीके से विद्यालयों का भ्रमण किया जाए तथा अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS