SAGRA LOKAYUKT; सीएम राइज स्कूल का शिक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार, इस काम के एवज में मांगी थी घूस

SAGRA LOKAYUKT; सीएम राइज स्कूल का शिक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार, इस काम के एवज में मांगी थी घूस
X
आरोपी सीएम राइज स्कूल में पदस्थ पीटीआई टीचर अरुण कुमार जैन है। जो पिछले कुछ समय से स्कूल में ही काम करने वाले देवी दयाल साहू को जुलाई महीने के सिग्नेचर कराने के बदले 5000/- रुपये की रिश्वत की मांग कर थी। देवी दयाल साहू स्कूल में अतिथि शिक्षक वर्ग 1 पदस्थ है।

सागर : मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रही रिश्वतखोरी को खत्म करने के लिए लोकायुक्त की धरपकड़ कार्रवाई जारी है। अभी तक लोकायुक्त ने प्रदेश के अलग अलग विभाग में काम कर रहे आरोपी को गिरफ्तार पर उनके ऊपर मामला दर्ज किया। लेकिन बावजूद इसके प्रदेश के घूसखोरों की तादाद कम होने के चलते बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में लोकायुक्त ने एक और आरोपी को रंगे हाथों 5000/- रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

सिग्नेचर कराने के बदले 5000/- रुपये की थी मांग

बता दें कि आरोपी सीएम राइज स्कूल में पदस्थ पीटीआई टीचर अरुण कुमार जैन है। जो पिछले कुछ समय से स्कूल में ही काम करने वाले देवी दयाल साहू को जुलाई महीने के सिग्नेचर कराने के बदले 5000/- रुपये की रिश्वत की मांग की। देवी दयाल साहू स्कूल में अतिथि शिक्षक वर्ग 1 में पदस्थ है। लंबे समय से वो इस तरह की परशानी से जूझ रहे थे। चलते उन्होंने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त में की।

5000 की रिश्वत लेते आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार

जिसके बाद लोकायुक्त ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी को पकड़ने का प्लान बनाया। आरोपी पीटीआई अरुण कुमार जैन ने आवेदक देवी दयाल साहू को आज सीएम राइज स्कूल खरगापुर के कार्यालय में रिश्वत की राशि के साथ बुलाया था, आवेदक देवी दयाल ने कार्यालय पहुंचकर जैसे ही रिश्वत की राशि 5000/- रुपये पीटीआई अरुण कुमार जैन को दिए बाहर तैयार खड़ी सागर लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और गिरफ्तार कर थाने लेकर गए। जहां पर उसके साथ पूछताछ की जा रही है।

Tags

Next Story