शिक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवार परेशान, प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने के लिए कमलनाथ को लिखा पत्र

भोपाल। कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति से गुजर रहा है। ऐसे में मध्यप्रदेश के स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए क्वालिफाइ हो चुके हजारों उम्मीदवार परेशान हैं। इन उम्मीदवारों ने नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है। 19,200 उच्च माध्यमिक और 11,374 शिक्षकों ने मध्यप्रदेश में शिक्षकों की अटकी भर्ती प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने के की मांग की है।
शिक्षक भर्ती के उम्मीदवारों का कहना है कि उन्होंने डीपीआई और मुख्यमंत्री से इस मसले पर कई बार मुलाकात की लेकिन कोई हल नहीं निकला। उन्होंने पत्र में कहा है कि आपने अपने शासनकाल में शिक्षक भर्ती को शेड्यूल सहित जारी किया था लेकिन भर्ती पूरी होने के पहले अप्रत्याशित रूप से बीजेपी सरकार बना ली। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को कोरोना के नाम पर रोक दिया गया जबकि शिक्षक भर्ती के अलावा अन्य सारी गतिविधियां सारे कार्य हर क्षेत्र में जारी है। अन्य पड़ोसी प्रदेशों में भी शिक्षक भर्तियां चल रही है।
देखिये पत्र :-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS