MP Government Schools:अंग्रेजी भाषा में छात्रों को पारंगत बनाने सरकारी स्कूलों के शिक्षक पढ़ेंगे अंग्रेजी पाठ्यक्रम

भोपाल ; प्रदेश में लगातरा ख़राब होती शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने के लिए मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अंग्रेजी पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। ताकि सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को अंग्रेजी भाषा में पारंगत बना सके। बता दें कि सरकारी स्कूलों के शिक्षक खुद ही अंग्रेजी भाषा में पकड़ नहीं होने की वजह से छात्रों को ठीक तरह से पढ़ा नहीं पाते। इस वजह से छात्रों के हित में शिक्षा विभाग ने ये बड़ा फैसला लिया है।
टीचिंग इंग्लिश कोर्स का कोर्स करेंगे शिक्षक
जिसके तहत सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को एनसीईआरटी द्वारा एक वर्षीय का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश कोर्स संचालित किया जा रहा है। इससे न सिर्फ शिक्षक अंग्रेजी बोलना सीखेंगे, बल्कि बच्चों को भी अंग्रेजी में बोलने व पढ़ने में दक्ष कर सकेंगे। यह कोर्स सरकारी स्कूलों के अंग्रेजी के शिक्षकों के लिए अनिवार्य है।
जानें कैसा रहेगा पाठ्यक्रम
यह पाठ्यक्रम 10 माह का होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है। इस पाठ्यक्रम को राज्य शिक्षा केंद्र और आंगल भाषा शिक्षण संस्थान की ओर से तैयार किया गया है। इसमें सीटों की संख्या 30 होंगी। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने आदेश जारी कर दिए हैं। प्रत्येक जिले से आवेदन भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
आवेदन से लेकर चयन प्रक्रिया इस तरह रहेगी
इसके साथ ही इस कोर्स में वही लोग अप्लाई कर सकते है, जिनकी उम्र 50 वर्ष से कम हो। साथ ही अंग्रेजी में पीजी की डिग्री हो साथ ही एक वर्ष का अंग्रेजी शिक्षण का अनुभव हो। जिसके बाद उम्मीदवारों का चयन प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS