सीएम राइज स्कूलों में पदस्थापना के लिए शिक्षकों ने दी परीक्षा, 30382 शिक्षक हुए शामिल, चेहरे पर दिखी चिंता

सीएम राइज स्कूलों में पदस्थापना के लिए शिक्षकों  ने दी परीक्षा, 30382 शिक्षक हुए शामिल, चेहरे पर दिखी चिंता
X
- सुबह 10 से 12 बजे तक की पहली पाली में 14,913 और दोपहर दो से शाम चार बजे की दूसरी पाली में 15,469 शिक्षक हुए शामिल - परीक्षा केंद्रो पर मास्क की अनिवार्यता के साथ थर्मल स्क्रीनिंग और सैनीटाइजेशन के बाद शिक्षकों को दी गई एंट्री - परीक्षा देने के बाद शिक्षकों ने कहा कि पेपर सरल थे, लेकिन बहुत सालों बाद परीक्षा देने से थोड़ी घबराहट

भोपाल। शिक्षक संगठनों के विरोध के बीच सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना के लिए रविवार को प्रदेशभर में शिक्षकों की परीक्षा आयोजित गई। दो पाली में आयोजित हुई इस परीक्षा में सुबह 10 से 12 बजे तक की पहली पाली में करीब 14,913 शिक्षक और दोपहर दो से शाम चार बजे तक आयोजित की गई दूसरी पाली में लगभग 15,469 शिक्षक शामिल हुए। इस दौरान परीक्षा केंद्रो पर मास्क की अनिवार्यता के साथ थर्मल स्क्रीनिंग और सैनीटाइजेशन के बाद शिक्षकों को एंट्री दी गई। लंबे अर्से से विद्यार्थियों की परीक्षा ले रहे शिक्षक जब एग्जाम देने पहुंचे तो उनके चेहरों पर परीक्षा की चिंता साफ नजर आई। परीक्षा देने के बाद शिक्षकों ने कहा कि पेपर सरल थे, लेकिन बहुत सालों बाद परीक्षा देने से थोड़ी घबराहट थी। शिक्षकों ने बताया कि प्रायमरी लेवल के प्रश्न दिए गए थे। गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और भाषा के प्रश्न दिए गए थे। भोपाल में इस परीक्षा के लिए दो केंद्र बनाए गए थे। जिसमें पहली पाली में तुलसी नगर स्थित शासकीय नवीन कन्या उमावि में दर्ज 96 में से 71 शिक्षकों एवं सरोजनी नायडू कन्या उमा विद्यालय में दर्ज 180 मे से 141 शिक्षकों ने परीक्षा दी। वहीं दूसरी पाली में सरोजनी नायडू कन्या उमा विद्यालय में 250 मे से 214 एवं शासकीय नवीन कन्या उमा विद्यालय में 134 में से 99 शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए। यानि दोनो की परीक्षा केंद्रो में पहली पाली में 77 प्रतिशत और दूसरी पाली में 80 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। बता दें कि सीएम राइज स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों ली जा रही परीक्षा का कई शिक्षक संगठनों सहित विपक्षी दलों ने विरोध किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए प्रदेश के करीब साढ़े तीन लाख शिक्षकों में से सिर्फ 30 हजार ने आवेदन आए हेैं।

यह रही जिलों की स्थिति :

सीएम राइज स्कूलों में पढ़ाने के लिए सर्वाधिक सतना जिले के स्कूलों के 950 शिक्षकों ने रुचि दिखाई है। वहीं भोपाल जिले के 936, इंदौर में 609, ग्वालियर में 658 और जबलपुर में 835 शिक्षक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। रीवा, होशंगाबाद, बैतूल से 909, खंडवा से 677 शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए।

प्राचार्यों के इंटरव्यू :

प्रदेश में पहले चरण में 276 सीएम राइज स्कूल खोले जाना हैं। इन स्कूलों में पदस्थापना के लिए शिक्षको का परीक्षा और प्राचार्याे को इंटरव्यू से चयन किया जाना है। जिसमें प्राचार्यों की पदस्थापना के लिए 238 आवेदन आए हैं, चयन प्रक्रिया के तहत प्राचार्यों के संभाग स्तर पर बनाई गई कमेटी द्वारा इंटरव्यू लिए जा रहे हैं।

Tags

Next Story