Bhopal News : नगर निगम ने खरीदी 16 हजार नई स्ट्रीट लाइट, केबल चोरी होने से 10 हजार हुई बंद

Bhopal News : राजधानी की मुख्य सड़कों पर 15 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइट (Street lights) बंद होने से आजकल अंधेरा हुआ है। अभी हाल ही में 16 हजार स्ट्रीट लाइट (Street lights) खरीदी गई है। उसमें से भी 10 हजार स्ट्रीट लाइट बंद हैं। यह स्ट्रीट लाइट उन जगह लगाई गई थी। जहां 20 साल से खंभे लगे ही नहीं थे। जबकि 5 हजार स्ट्रीट लाइट बारिश में केबल खराब होने के कारण बंद हैं। वहीं अयोध्या बायपास पर आधी स्ट्रीट लाइट (Street lights) जल रही हैं। जबकि करोंद से गांधी नगर व कोटा से नीलबढ़ तक कई स्ट्रीट लाइट बंद हैं।
केबल बदलने के लिए पैसा नहीं
नगर निगम एमआईसी मेंबर राजेश हिंगोरानी (Rajesh Hingorani) के अनुसार राजधानी के अधिकतर हिस्से में स्ट्रीट लाइट (Street lights) बंद होने को लेकर उन्होंने कलेक्टर आशीष सिंह (Ashish Singh) को जानकारी दी। स्मार्ट सिटी (Smart City) कंपनी के सीईओ गौरव बेनल और निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी से चर्चा की है। तीनों ने ही यह बात कही कि स्मार्ट सिटी (Smart City) के खंभों की केबल चोरी होने के बाद से 3 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइट बंद हैं। नई केबल (New Cable) खरीदने के लिए करीब 25 लाख रुपए की जरूरत स्मार्ट सिटी कंपनी को है। केबल खरीदने के लिए 25 लाख रुपए की व्यवस्था न होने से मिसरोद से सावरकर सेतु तक अटल पथ व लालघाटी से सीहोर नाके तक करीब तीन हजार स्ट्रीट लाइट बंद होने से अंधेरा फैला है। तीनों अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही केबल खरीदी जाएगी लेकिन 6 माह से ज्यादा समय हो गया अंधेरा फैला हुआ है।
Also Read : भोपाल के लिए आईं चार करोड़ की स्ट्रीट लाइट, सोमवार से लगना होंगी शुरू, अंधेरे वाली सड़कों पर चल रहा ये काम
सोलह हजार नई स्ट्रीट लाइट में से दस हजार बंद
बागसेवनिया व बागमुगालिया रोहित नगर, कोलार रोड, आनंद नगर, कोलार रोड से मिसरोद मार्ग सहित कई सड़क ऐसी है, जहां 20 साल बाद स्ट्रीट लाइट (Street lights) लगने के बाद शुरू तो हुई। लेकिन, बारिश शुरू होने के बाद से बंद हैं। नगर निगम (Municipal council) द्वारा नए बजट में से 16 हजार स्ट्रीट लाइट खरीदी गई थी, जिसमें से 10 हजार बंद हैं। एमआईसी मेंबर स्ट्रीट लाइट प्रभारी राजेश हिंगोरानी के अनुसार केबल टूटने या पानी भरने से यह स्ट्रीट लाइट बंद हुई हैं। इन्हें जल्दी ही सुधारा जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS