MORENA ACCIDENT NEWS: भीषण सड़क हादसा ! यात्रियों से भरी बस पलटी, मौके पर 2 की मौत, 15 लोग घायल

MORENA ACCIDENT NEWS: भीषण सड़क हादसा !  यात्रियों से भरी बस पलटी, मौके पर 2 की मौत, 15 लोग  घायल
X
मध्यप्रदेश के मुरैना में फिर एक सड़क हादसे की वजह से 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, तो वही 15 लोग घायल हो गए । यह हादसा रात करीब 8 बजे जौरा थाना क्षेत्र के सिकरौदा के पास की है। जिसके बाद घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना में फिर एक सड़क हादसे की वजह से 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, तो वही 15 लोग घायल हो गए । यह हादसा रात करीब 8 बजे जौरा थाना क्षेत्र के सिकरौदा के पास की है। जिसके बाद घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।

घायलों का इलाज जौरा और कैलारस अस्पताल में जारी

जानकारी के अनुसार,देर रात यात्रियों से भारी बस झांसी से सबलगढ़ आ रही थी, तभी अचानक बस अनकंट्रोल होने की वजह से सिकरौदा पुल के पास पलट गई। इस हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जौरा और कैलारस के अस्पताल में भर्ती कराया गया । तो वही गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बस में सवारियों की संख्या ज्यादा थी। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। इसके साथ ही ये भी आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

Tags

Next Story