थाने के सामने गुंडों का आतंक, व्यापारी और उसके पिता पर किया जानलेवा हमला

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। गुंडों के मन में खाकी का खौफ इस कद्र खत्म हो चुका है कि वे पुलिस थाने के पास ही आतंक मचा रहे हैं। दरअसल नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी और उसके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया, जहां यह घटना घटित हुई वह पुलिस थाने से महज कुछ ही दूरी पर है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
घटना जिले के बमीठा थाना क्षेत्र का है, जहां आठ-दस नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी दीपक गुप्ता और उसके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। उक्त घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद से इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल और आक्रोश भी है। घटना थाने से चंद कदमों की दूरी पर घटी है। नकाबपोश गुंडे मोटरसाइकिल में सवार होकर आए बीज भंडार व्यापारी पर हमला कर मारपीट की और गंभीर घायल कर भाग गए।
इस दौरान सैकड़ों की भीड़ मूकदर्शक बनी देखती रही और पास ही बमीठा पुलिस थाने को घटना की भनक तक नहीं लगी। सरेआम थाने के सामने हुई गुंडो की दहशतगर्दी से लोगों की रूह कांप गई और जिस भी व्यापारी ने घटना को देखा वह दहशत में आ गया और अपनी दुकान बंद कर भाग निकला या दुकान में ही दुबककर रह गया। घटना का उक्त वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं अब पुलिस जांच और कार्यवाही की बात कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS