Mp Crime news; शादी के 2 हफ्ते बाद पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति ने उगला राज, परिजन भी बने आरोपी

Mp Crime news; शादी के 2 हफ्ते बाद पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति ने उगला राज, परिजन भी बने आरोपी
X
इंदौर में शादी के 2 हफ्ते बाद पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति ने पुलिस रिमांड पर अपने कुनाह को कबूल करते हुए कहा है कि वह यह शादी नहीं करना चाहता था। घरवालों के लगातार दबाव बनाये जाने के बाद उसने शादी की थी। आरोपी की नौकरी चली जाने के बाद से वह हताश और निराश था।

इंदौर। इंदौर (indore) में शादी के 2 हफ्ते बाद (week) पत्नी (wife) की हत्या (murder) करने वाले आरोपी पति ने पुलिस रिमांड (police remond) पर अपने कुनाह को कबूल करते हुए कहा है कि वह यह शादी नहीं करना चाहता था। घरवालों के लगातार दबाव बनाये जाने के बाद उसने शादी की थी। आरोपी की नौकरी चली जाने के बाद से वह हताश और निराश था।

उसे इस बात का भी डर सता रहा था कि शादी के बाद वह अब अपनी पत्नी का खर्च कैसे वहन करेगा। इसी कुंठा में वह लगातार घुट रहा था और फिर उसने पत्नी की हत्या करने की योजना बना कर उसने घटना को अंजाम दिया। आरोपी पति के द्वारा किए गए इस अपराधा से उसके घर के लोग दुखी और परेशान हैं।

पुलिस कर रही गिरफ्तारियां

घटना को लेकर डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मूलरूप से महू निवासी विक्रम सगोतिया की शादी देपालपुर निवासी अंजली के साथ 21 मई को सपन्न कराई गई थी। आरोपी पति ने शादी के कुछ दिन बाद ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस हमले के दौरान आरोपी पति के हाथ और पेट में भी जख्म लगे।

अस्पताल में उसका उपचारा कराया गया। उधर दुल्हन पक्ष के लोगों ने भी मुख्य आरोपी विक्रम सतोगिया के साथ ही महेश, दुर्गा, कृष्णा, दीपा, जगदीश, रानी निवासी धारनाका और रजनी सहित अन्य पर पर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में सभी की गिरफ्तािरयां कर रही है।




Tags

Next Story