नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी ने सागर के जैसीनगर थाने में फांसी लगाकर आत्महत्या की, 19 को भोपाल से पकड़ा गया था

नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी ने सागर के जैसीनगर थाने में  फांसी लगाकर आत्महत्या की, 19 को भोपाल से पकड़ा गया था
X
सागर जिले में एक नाबालिग लड़की को अपहरण करने के आरोपी कृतेश पटेल ने जैसीनगर में थाने में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कृतेश को 19 अक्टूबर को भोपाल से गिरफ्तार किया था। मंगलवार दोपहर 12 बजे थाने के गार्ड रूम में उसने फांसी का फंदा गले में डाल लिया। बताया जा रहा है कि उसने तौलिये से फंदा बनाया था, हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्ट नहीं की गई है।

भोपाल। सागर जिले में एक नाबालिग लड़की को अपहरण करने के आरोपी कृतेश पटेल ने जैसीनगर में थाने में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कृतेश को 19 अक्टूबर को भोपाल से गिरफ्तार किया था। मंगलवार दोपहर 12 बजे थाने के गार्ड रूम में उसने फांसी का फंदा गले में डाल लिया। बताया जा रहा है कि उसने तौलिये से फंदा बनाया था, हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्ट नहीं की गई है।

अस्पताल में मृत्यु की पुष्टि

पुलिस कृतेश को जैसीनगर अस्पाल लेकर पहुंची। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। रास्ते में आरोपी की मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने आरोपी की मौत की पुष्टि की। कस्टडी में आरोपी के सुसाइड की खबर पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सागर की एडिशनल एसपी ग्रामीण ज्योति ठाकुर ने बताया कि संदेही आरोपी क्रतेश की थाने में तबीयत बिगड़ी थी। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। घटनाक्रम से जुड़े हर बिंदू पर बारीकी से जांच की जा रही है। क्रतेश (19) पुत्र राजू पटेल सेमरा गोपालमन गांव का रहने वाला था। उसे थाने में रखा गया था।

भोपाल में नाबालिग लड़की से पकड़ा था

कृतेश पटेल 19 अक्टूबर को पास के गांव की नाबालिग किशोरी को भगाकर साथ ले गया था। नाबालिग के परिवारवालों ने जैसीनगर थाने में शिकायत की थी। इस पर पुलिस ने अपहरण की धारा 363 के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी क्रतेश को नाबालिग लड़की के साथ भोपाल से पकड़ा था। मंगलवार सुबह ही पुलिस भोपाल से आरोपी को लेकर जैसीनगर पहुंची थी।

Tags

Next Story