Satna crime : दवाइयों में छूट लेने चला दी लाठी, फिर भाग खड़े हुए आरोपी

सतना। जिले में एक मेडिकल संचालक पर हमला करने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि आरोपी दवाइयों में छूट मांग रहे थे, लेकिन दुकानदार के छूट न देने पर आरोपियों ने दुकानदार पर हमला कर दिया। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद भी हुई है।
ऐसे हुआ विवाद
जानकारी में सामने आया है कि सतना शहर के पॉर्श इलाके में दिन-दहाड़े एक मेडिकल में जमकर मारपीट हुई है। मामला कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवा रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर का है। जिसमें एक दुकानदार के साथ मारपीट करके आरोपी फरार हो गए हैं। हुआ दरअसल यह कि दिन के समय कुछ लोग दवा लेने उक्त मेडिकल स्टोर पहुंचे जहां उनने दवाइयां लीं। इसके कुछ देर बाद उन्होंने मेडिकल संचालक शरद बसवानी से दवाइयों पर छूट देने की बात कही। मेडिकल संचालक ने जब इस बात से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने पहले तो थोड़ी दार फसाद किया, फिर वहां से चले गए। कुछ देर बाद वे वापस आए। इस बार उनके साथ और लोग भी थे। आरोपियों ने लाठी, डंडो के साथ मेडिकल संचालक पर हमला कर दिया और मारपीट कर लेने के बाद तुरंत वहां से रफूचक्कर हो गए। हमले में मेडिकल संचालक के सिर में चोटें आई है। पीड़ित ने थाने पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोरिट दर्ज कराई है।
सीसीटीवी में क्या
सीसीटीवी में दिख रहा है कि आरोपी लगभग पांच मेडिकल में दाखिल होते हैं। सभी का हाथ में लाठी डंडे हैं। वे सभी अंदर आते ही लठ चलाना शुरू कर देते हैं। कुछ देर बाद मेडिकल की ओर से भी जवाबी बमला होता है। मेडिकल से निकले व्यक्ति के हाथ में भी एक लंबा लठ होता है। जिसे लहराते हुए ही वो बाहर आता है। सभी आरोपी लठ चलाते हुए युवक के दोखकर पीछे हो जाते हैं। अब मामला दुकान से रोड पर आ चुका था। रोड पर फिर दोनों पक्षों में मारा-मारी शुरू हो जाती है मेडिकल संचालक की ओर से भी अन्य तीन लोग आते हैं। जब आरोपी पक्ष हल्का पड़ने लगता है तो आरोपी पत्थरों से दिकानदार पर हमला करते हैं। कुछ देर इसी तरह झगड़ा होने के बाद आरोपी अपनी बाइक लेकर वहां से रफूचक्कर हो जाते हैं। दुकानदार भी अपनी दुकान में वापस आ जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS