'गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा' मैसेज के बाद बीटेक कर रहे छात्र का शव मिला, पुलिस मान रही है आत्महत्या, जांच अन्य एंगल से भी

भोपाल। भोपाल के ओरिएंटल कालेज में बीटेक कर रहे एक छात्र निशांक राठौर का शव भोपाल-नर्मदापुरम रेलवे ट्रैक पर मिला है। अब तक मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस आत्महत्या की संभावना व्यक्त कर रही है। लेकिन उसके मोबाइल से आया एक मैसेज अन्य संभावना भी व्यक्त कर रहा है। स्टूडेंट के नाम से बनी इंस्टाग्राम आईडी से उसके पिता और दोस्तों के वाट्सऐप पर स्क्रीनशॉट आया। इस पर स्टूडेंट की फोटो है। इस पर लिखा है कि 'गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा'। इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस गुत्थी को सुझलाने की कोशिश पुलिस कर रही है।
पुलिस को मिली यह जानकारी
पुलिस को छात्र के बारे में जानकारी मिली कि वह शेयर बाजार में निवेश करता था। आशंका है कि उसे घाटा लगा होगा और वह तनाव में आ गया होगा।हालांकि, अभी पीएम रिपोर्ट समेत अन्य तथ्यों की जानकारी जुटाने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।
मैसेज मिलते ही थाने पहुंचे दोस्त
इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज मिलते ही उसके दोस्त टीटी नगर थाने पहुंचे। इस बीच, रायसेन पुलिस से स्टूडेंट का शव मिलने की सूचना आ गई। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि स्टूडेंट की मौत के बाद उसका मोबाइल कौन ऑपरेट कर रहा था। सिवनी मालवा निवासी निशांक राठौर (20) पुत्र उमाशंकर राठौर रविवार दोपहर तीन बजे भोपाल के साकेत नगर परीक्षा केंद्र में एग्जाम देने आई बड़ी बहन से मिलने निकला था। यह बात उसने अपने चचेरे भाई शशांक को बताई थी। रात 8 बजे उसके पिता और दोस्तों के पास उसके मोबाइल से उसका फोटो लगा मैसेज आया। मैसेज पढ़कर घबराए पिता ने बेटे के दोस्तों को फोन किया। दोस्त राज, चचेरे भाई शशांक ने टीटी नगर थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। निशांक के चचेरे भाई शशांक ने बताया कि उसने अपने दोस्त राज से रविवार दोपहर 12 बजे फोन पर बात की थी। इसके बाद उसकी अपने पापा से बात हुई थी। शशांक का कहना कि देर शाम जब हम लोगों ने फोन लगाया तो रिसीव नहीं हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS