एमपीपीएससी की परीक्षा पास कर चुके परीक्षार्थियों को लग सकता है बड़ा झटका, दुबारा आयोजित हो सकती है 2019 की मुख्य परीक्षा

एमपीपीएससी की परीक्षा पास कर चुके परीक्षार्थियों को लग सकता है बड़ा झटका, दुबारा आयोजित हो सकती है 2019 की मुख्य परीक्षा
X
एमपीपीएससी की 2019 की मुख्य परीक्षा पास कर चुके परीक्षार्थियों को बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि इस परीक्षा को दुबारा आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि अब तक इसकी अधिकृत घोषणा नहीं हुई लेकिन इस खबर से परीक्षार्थी बेचैन हैें। एमपीपीएससी के रिजल्ट को लेकर दो दिन पहले ही इंदौर में परीक्षा में बैठे बेरोजगारों ने बड़ा प्रदर्शन कर एमपीपीएससी कार्यालय का घेराव किया था।

भोपाल। एमपीपीएससी की 2019 की मुख्य परीक्षा पास कर चुके परीक्षार्थियों को बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि इस परीक्षा को दुबारा आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि अब तक इसकी अधिकृत घोषणा नहीं हुई लेकिन इस खबर से परीक्षार्थी बेचैन हैें। एमपीपीएससी के रिजल्ट को लेकर दो दिन पहले ही इंदौर में परीक्षा में बैठे बेरोजगारों ने बड़ा प्रदर्शन कर एमपीपीएससी कार्यालय का घेराव किया था।

पहली बार होगा ऐसा

विशेषज्ञों की मानें तो यह पहला मौका होगा जब राज्य सेवा मुख्य परीक्षा दोबारा आयोजित होगी। बता दें, राज्य सेवा परीक्षा 2019 के तहत कुल 577 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए परीक्षा मार्च 2021 में आयोजित की गई थी। परीक्षा के नतीजे भी जारी किए जा चुके थे। जिसके बाद 1918 उम्मीदवार भर्ती इंटरव्यू के आखिरी दौर में पहुंच गए थे। इंटरव्यू की तिथि की घोषणा नहीं होने के कारण अभ्यर्थी तारीखों का इंतजार कर रहे थे और आंदोलित थे।

इस बयान से लगी अटकलें

जानकारी के अनुसार उत्तीर्ण छात्रों को फिर से मुख्य परीक्षा में शामिल होने के साथ इंटरव्यू के लिए चयनित होना होगा। इस मामले में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी रविंद्र पंचभाई का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी द्वारा राज्यसेवा 2019 के इंटरव्यू करवाने की मांग की जा रही है लेकिन यह फिलहाल संभव नहीं है। पुराने नियम से नए रिजल्ट तैयार होंगे। इसके लिए मुख्य परीक्षा फिर से आयोजित करनी होगी। वही ओबीसी आरक्षण का मामला भी अदालत में है। उस पर स्थिति साफ होने के बाद ही परीक्षा आयोजित करने पर विचार किया जा सकता है।

Tags

Next Story