फर्जी हस्ताक्षर कर जमीन हथियानें का मामला आया सामने , भूमाफिया मद्दा के साथ दो अन्य लोगों को भी बनाया गया है आरोपी

फर्जी हस्ताक्षर कर जमीन हथियानें का मामला आया सामने , भूमाफिया मद्दा के साथ दो अन्य लोगों को भी बनाया गया है आरोपी
X

इंदौर। मध्यप्रदेश में इंदौर शहर के तिलक नगर थाने पर फर्जी हस्ताक्षर कर जमीन हथियानें का मामला सामने आया हैं। जिसमें धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया है, जिसमें भूमाफिया मद्दा के साथ दो अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

क्या है पूरा मामला

यह मामला इंदौर के तिलक नगर थाने में दर्ज हुआ है। जहां चाणक्यपुरी कॉलोनी के रहने वाले सिद्धार्थ द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है। सिद्धार्थ के पिता द्वारा सन् 2000 में त्रिशला गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित पिपलियाना स्थित कॉलोनी जो कि अब विकास प्राधिकरण की स्कीम नंबर- 140 में आती है। वहां पर स्थित भूखंड क्रमांक-147 10 लाख रुपए कीमत में संस्था के ऑफिस पर जाकर खरीदा गया था।

इस भूखंड को भू-माफिया दीपक जैन उर्फ मद्दा उर्फ दिलीप सिसोदिया के द्वारा सिद्धार्थ के झूठे साइन करवाकर अपने साथी जयंत बम और रविंद्र गम के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़प लिया गया। इस मामले में तिलक नगर पुलिस द्वारा 420 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण को दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी गई है।

मुख्य आरोपी मद्दा अभी जेल में है

मुख्य आरोपी मद्दा अभी जेल में है और उसके साथ आरोपी दो अन्य लोग अभी फरार है । पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। इस केस के कारण अब दीपक जैन उर्फ मद्दा की तकलीफें बढ़ गई है । उसे पहले ही जमानत नही मिल रही थी जो अब मिलना नामुमकिन हो गया है।

जेल में बंद भू-माफिया दीपक जैन उर्फ मद्दा जेल से बाहर आने के लिए कई जतन कर रहा है, लेकिन उसकी मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। एक बार फिर तिलक नगर थाने पर उसके खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया, जिसमें दो अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

Tags

Next Story