chhatarpur nagar nigam: शिवराज ने कहा-कांग्रेस ने कॉलेज छीनने का किया था पाप, इस शहर को नगर निगम बनाने की घोषणा

chhatarpur nagar nigam छतरपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(cm shivraj) ने कहा है कि कांग्रेस (congress) की सरकार (government) ने छतरपुर (chatarpur) से मेडिकल कॉलेज (medical college) छीनने का पाप किया था। अब 300 करोड़ रुपए (rupees) की लागत से छतरपुर में शानदार मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार होगा।
कार्यक्रम के शिवराज ने कहा कि हम एक संकल्प और कर रहे है। अब छतरपुर को नगर निगम बना दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्ता तेरे राज में, धक-धक धरती होय। जित-जित घोड़ा पग धरे, उत-उत फत्ते होय। 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन' एवं 'छतरपुर गौरव दिवस' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पंडित बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम, छतरपुर में का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कांग्रेस ने ही अपने समय में योजानाएं बन्द कर दी थी
छतरपुर गौरव दिवस के कार्यक्रम में शिवराज ने घोषणा करते हुए कहा कि नगर पालिका छतरपुर को अब नगर निगम बनाया जायेगा और महाराज छत्रसाल के नाम का एक स्मारक बनाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा के सरकार ने महिलाओं को मजबूत करने के लिए बहुत से काम किये है चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया है मकान प्लाट खेत खरीदने पर महिलाओं को रजिस्ट्री शुल्क पर छूट दी लाडली लक्ष्मी योजना चलाई लाडली बहना योजना चलाई हर गांव में लाडली बहिना सेना बनाई जाएगी 9 जून को प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष महिला ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 10 तरीख को प्रदेश की बहनों के खाते में बहना योजना के पैसे आएंगे जिले में 3 लाख 18 हजार 690 बहनों के लाडली फार्म भरे गये है। कांग्रेस पर बरसते हुए शिवराज ने कहा कि कांग्रेस फर्जी योजना चला रही है।
उन्होंने कहा कि घर घर भरे जा रहे है फर्जी फार्म कांग्रेस ने ही अपने समय में कन्यादान योजना, सम्बल योजना और कई जनहित की योजानाएं बन्द कर दी थी ये झूट बोलने वाले लोग है झूठी बाते करते है और झूठे वादे करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS