ई बाइक के गोदाम में लगी आग की जांच रिपोर्ट निगम ने स्मार्ट सिटी कंपनी को सौंपी

भोपाल आईएसबीटी स्थित चार्जिंग स्टेशन में जलकर खाक हो गईं 55 ईण्बाइक व स्मार्ट साइकिल की जांच रिपोर्ट मंगलवार को नगर निगम की फायर शाखा ने स्मार्ट सिटी कंपनी को सौंप दी। इस रिपोर्ट में मुख्य कारण बिजली के थ्री फेस मीटर और बिजली के खंबे से मीटर तक आई केबल में आग लगना है। ई बाइक के गोदाम में लगी आग की जांच रिपोर्ट निगम ने स्मार्ट सिटी कंपनी को सौंपी फायर शाखा प्रभारी रामेश्वर नील के अनुसार आग की घटना के दिन गोदाम का मुआयना करने के बाद ही मीटर और केबल की स्थिति को देखकर यह आशंका व्यक्त की गई थी। जबकि गोदाम का जिन लोगों ने मुआयना कियाए उन्होंने कहा कि जांच में भले ही यह सामने आ रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण ही आग लगीए लेकिन फायर फाइटर पहुंचने से आग ने इतना बड़ा रूप कैसे ले लिया।
चिंगारी उठने की बात सामने आई थी
गौदाम के सूत्रों का कहना है कि ओवर हीटिंग के कारण चार्जर में चिंगारी उठी थी। ऐसा तभी संभव हैए जब चार्टर्ड कंपनी का स्टाफ रात के वक्त बाइक्स को चार्जिंग पॉइंट में लगाकर घर चला गया। फिलहाल नगर निगम की फायर शाखा ने अपनी फायर ऑडिट रिपोर्ट स्मार्ट सिटी कंपनी को सौंपी हैए उसी पर विश्वास करना होगा।
स्मार्ट कंपनी आज भी नुकसान की बात नहीं मानती
भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी के अनुसार ई बाइक के संचालन का काम पीपीपी मोड पर चार्टर्ड कंपनी को दिया है। चार्टर्ड कंपनी कुल आय की 10 प्रतिशत रकम स्मार्ट सिटी कंपनी को दे रही है। शहर में फिलहाल 6 स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें से एक आईएसबीटी में भी हैए जिसे कंपनी ने ई बाइक्स और स्मार्ट बाइक का स्टोर रूम भी बना रखा है। शनिवार देर रात करीब दो बजे इसी स्टोर रूम में रखी ई बाइक्स और स्मार्ट बाइक्स जलकर खाक हो गई थीं। इससे कंपनी को करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जबकि स्मार्ट कंपनी अधिकारियों के अनुसार जो कंपनी इसका संचालन कर रही हैए नुकसान उसी का हैए जिसका उसने इंश्योरेंस करवाया होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS