रोड साइड पार्किंग विकसित कर दरें बढ़ाने का निगम ने निकाला रास्ता, प्रीमियम पार्किंग के नाम पर वसूला जा रहा दोगुना किराया

रोड साइड पार्किंग विकसित कर दरें बढ़ाने का निगम ने निकाला रास्ता, प्रीमियम पार्किंग के नाम पर वसूला जा रहा दोगुना किराया
X
रोड साइड में विकसित पार्किंग, दोगुना चार्ज, अलग से एजेंसी तय, फिलहाल न्यू मार्केट में

भोपाल। प्रीमियम पार्किंग के नाम पर रोड साइड में विकसित पार्किंग स्थल से निगम प्रशासन को पार्किंग दरों को बढ़ाने का नया रास्ता मिल गया है। भोपाल नगर निगम ने शहर में पार्किंग व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए कई पॉलिसी बनाई। इसको जमीन पर उतारने के लिए करोड़ों रुपए खर्च हुए। लेकिन फिर भी निगम के हाथ में नाकामयाबी ही हाथ लगी। ऐसे में अब नगर निगम ने प्रीमियम पार्किंग बनाई है। इन पार्किंग में वाहन चालकों से दोगुना चार्ज वसूला जा रहा है। न्यू मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग के सामने, मृगनयनी और टॉप एंड टाउन की ओर प्रीमियम पार्किंग विकसित की गई है। इसके लिए निगम अधिकारियों ने अन्य स्थानों को भी चिंहित किया है। निगम अधिकारियों का कहना है कि, यदि किसी को न्यू मार्केट थोड़े ही समय के लिए जाना है, और वह मल्टीलेवल पार्किंग में अपने वाहन को नहीं पार्क करना चाहता है तो, वह प्रीमियम पार्किंग का उपयोग कर सकता है। इसके लिए मल्टीलेवल पार्किंग की तुलना में दोगुने पार्किंग शुल्क का भुगतान करना होगा।

वाहन न हटने से बनाई पार्किंग: अधिकारियों का कहना है कि, मल्टीलेवल पार्किंग के बाहर व आसपास वाहनों के खड़े होने की स्थिति और बार बार कार्रवाई किये जाने के बावजूद वाहन नहीं हटाए जाने के चलते अब ये प्रीमियम पार्किंग विकसित की गई है। इसके लिए अलग से एजेंसी तय की गई है।

इस पार्किंग के लिए फिलहाल न्यू मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग की आसपास की दो सड़कों को इसके लिये चुना गया है। इस आॅन स्ट्रीट प्रीमियम पार्किंग का नाम दिया गया है। यहां पर लोग पार्किंग के लिए पहले से ही स्लॉट बुक करा सकते है। यहां की पार्किंग विकसित करने वाली कंपनी ने इसके लिए सिस्टम तैयार किया है। यह प्रीमियम पार्किंग सफल होने के बाद संभव है कि, एमपी नगर, चौक बाजार, दस नंबर बिट्ठन मार्केट पर इसे शुरु किया जाएगा।

अवैध पार्किंग बड़ी समस्या: फिलहाल राजधानी में पार्किंग सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। बाजारों से लेकर शॉपिंग कॉप्लेक्स के आसपास पार्किंग परेशानी का सबब बनीं हुई है। शहर में स्मार्ट पार्किंग के नाम पर माइंडडेट कंपनी से निगम बड़ा नुकसान झेल चुका है। अभी बाहरी कंपनी के नाम पर पार्किंग माफिया द्वारा ही पार्किंग का संचालन किया जा रहा है। चार्ज के नाम पर वाहन चालकों से रोजाना विवाद की स्थिति बन रही है। आईएसबीटी में तो ऐसे मामले आमतौर पर देखे जा सकते है। ऐसे में सवाल उठता है कि, यह स्ट्रीट प्रीमियम पार्किंग कैसे सफल होगी।

अभी न्यू मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग के आसपास की दो सकड़ों को प्रीमियम पार्किंग के लिए चिंहित किया गया है। जो मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन पार्क नहीं करना चाहता, वह यहां पर कर सकता है। वीएस चौधरी कमिश्नर ननि

Tags

Next Story