मंत्रि परिषद ने दी मप्र खनिज, अवैध परिवहन भंडारण नियम 2022 को मंजूरी, जानिए कितने सख्त किए प्रावधान

भोपाल। मध्यप्रदेश मंत्रि परिषद की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में मप्र खनिज, अवैध परिवहन भंडारण नियम 2022 को मंजूदी दे दी गई। इसके जरिए खनिज के अवैध परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ कार्रवाई के लिए सख्त प्रावधान किए गए हैं। बैठक में यह भी तय किया गया है कि चूंकि अब कोरोना संक्रमण समाप्ति की ओर है इसलिए भविष्य में होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठकें वर्चुअल की बजाय एक्चुअल आयोजित की जाएंगी। बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनकी जानकारी सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने दी।
अवैध परिवहन, भंडारण पर यह होगी कार्रवाई
मंत्रि मंडल के निर्णय के अनुसार माइनिंग के अवैध परिवहन पर सख्ती बढ़ा कर कानून को सख्त किया गया है। अब टैक्टर ट्राली पकड़े जाने पर 15 गुना राशि दंड, कुल रायल्टी का 30 गुना दंड लेने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ संबंधित वाहन, मशीन भी राजसात होगी। दंड राशि को पहले से दोगुना कर दिया गया है। जुर्माने की राशि जमा करने पर ही अब सुपुर्दगी मिलेगी।
मंत्रि परिषद की बैठक में ये भी निर्णय
-ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर कि 108 फीट ऊंची प्रतिमा संग्रहालय निर्माण को सैद्धांतिक स्वीकृति, खंडवा मे शुरू होगा।
-पुलिस जवानों और परिवार के लिए आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त 50 बेड का पुलिस चिकित्सालय बनाया जाएगा।
-दो नए औद्योगिक पार्क भोपाल के बगरोद, सीहोर के बडियाखेडी में राशि की वित्तीय व्यवस्था को सहमति, 1950 लोगो को मिलेगा रोजगार।
-निवेश के लिए लोग आ रहे हैं जगह कम पड़ रही है, नए क्षेत्रों को विकसित किया जाएगा।
-अटल नवीनीकरण के दूसरे चरण को मिली मंजूरी, अब पूरे प्रदेश में नगरपालिका को शामिल करने का फैसला लिया गया।
-फ्लाईओवर के निर्माण की स्वीकृति, ग्वालियर के विकास कि द्ष्टि से महत्तपर्वू फैसला, ग्वालियर में स्वर्णरेखा नाले के ऊपर बनेगा फ्लाईओवर।
-बांधो के शुद्धिकरण कि लिए 551 करोड़ की मंजूरी।
मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों से कहा कि 12 तारीख को फसल बीमा योजना का कार्यक्रम संपूर्ण प्रदेश में मनाया जाएगा। अपने-अपने गांव में मंत्री गौरव दिवस के रूप में मनाने का प्रयास करें। अगली कैबिनेट बैठक से पहले अपनी राय और गांव की तारीख तय करके रखें ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS