Mahakal Lok : देश की सबसे अनूठी और हाइजेनिक भोजनशाला उज्जैन में

उज्जैन। महाकाल मंदिर में परिसर में भक्तों के लिए 25 करोड़ रुपयों की लागत से बना नया अन्नक्षेत्र देश के बारह ज्योतिर्लिंग मंदिरों में सबसे अनूठा होगा। क्योंकि यहां भोजन बनाने से लेकर धोने तक मशीनों से काम होगा। कर्मचारियों के हाथ भी प्रसादी पर नहीं लगेंगे। खास मशीनों के कारण हर समय गरमा-गरम भोजन मिलेगा। भोजन पहली और दूसरी मंजिल पर लाने, ले जाने के लिए 100 फीट की लिफ्ट भी इसमें लगाई गई है। आपको बता दें सीएम शिवराजसिंह चौहान आज गुरुवार शाम इसका लोकार्पण करेंगे।
आज इस लिए पूरे भवन को करीब 200 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। त्रिवेणी संग्रहालय के पास महाकाल मंदिर में प्रवेश के लिए बने नंदी द्वार के पास 51 हजार वर्गफीट क्षेत्रफल पर इसे बनाया गया है। मंदिर आर्किटेक्ट के लिए प्रसिद्ध इंदौर के नितिन श्रीमाली ने इसकी पूरी डिजाइन ऐसी तैयार की है कि धर्म और विज्ञान के संगम का अनूठा दृश्य देखने को मिलेगा। प्रवेश करते ही महाकाल भक्ति की अनुभूति होगी।
सब्जी बनाने के लिए 600 लीटर क्षमता की मशीनें लगाई गई हैं और रोटी बनाने के लिए चार मशीनें हैं। हर मंजिल पर डायनिंग हॉल की सुविधा है। किचन में कोल्ड स्टोरेज की भी सुविधा है। खाना गर्म रखने की ऑटोमेटिक मशीनें भी लाई गई हैं। किचन में 100 फीट लंबी लिफ्ट भी है, जिसमें बड़े बड़े बर्तनों से तैयार भोजन ऊपर की मंजिल पर आसानी से लाया जा सकेगा। यह लिफ्ट केवल रसोई के कर्मचारियों के उपयोग के लिए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS