घर से लापता बुजुर्ग की जंगल में मिली लाश, सुअरों ने नोच खाया

घर से लापता बुजुर्ग की जंगल में मिली लाश, सुअरों ने नोच खाया
X
भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित गायत्री नगर जंगल में बुधवार सुबह बुजुर्ग सिक्युरिटी गार्ड की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश को सुअर बुरी तरह से चट कर चुके थे। सुअरों ने उसका एक पैर एक हाथ और मुंह समेत गर्दन के पास का हिस्सा खाया है। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कर ली गई। वह मंगलवार को पत्नी और बेटे से विवाद करने के बाद अपना मोबाइल घर पर ही छोड़कर निकल गए थे।

भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित गायत्री नगर जंगल में बुधवार सुबह बुजुर्ग सिक्युरिटी गार्ड की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश को सुअर बुरी तरह से चट कर चुके थे। सुअरों ने उसका एक पैर एक हाथ और मुंह समेत गर्दन के पास का हिस्सा खाया है। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कर ली गई। वह मंगलवार को पत्नी और बेटे से विवाद करने के बाद अपना मोबाइल घर पर ही छोड़कर निकल गए थे।

थाना प्रभारी उमेश चौहान ने बताया कि विजय सिंह पिता सूरज सिंह (62) मकान नंबर-528, आदर्श नगर, अशोका गार्डन में रहते थे। विजय सिंह प्राइवेट सिक्युरिटी एजेंसी में सिक्युरिटी गार्ड थे। मंगलवार सुबह उनकी पत्नी और बेटे से उनकी कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ने पर उन्होंने अपना मोबाइल घर पर छोड़ा और निकल गए। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन उनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। लिहाजा मंगलवार रात परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस और परिजन उनकी तलाश कर रहे थे।

पेड़ के पास मिली लाश

थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि बुधवार सुबह आदर्श नगर से लगे गायत्री नगर में जंगल में पेड़ के पास अज्ञात लाश मिलने की सूचना मिली थी। सूचना था कि लाश को सूअर खा रहे हैं। समय न गंवाते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लाश बरामद कर पीएम के लिए भेज दी। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पुलिस को मृतक के पास से आधार कार्ड मिला था। आधार कार्ड से उनकी शिनाख्त करते हुए परिजन को घटना की जानकारी दी गई।

बिसरा परीक्षण के लिए भेजा

मृतक की मौत कैसे हुई इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। दरअसल, चेहरा और शरीर का कुछ हिस्सा खाने के कारण यह कहना मुश्किल हो रहा है कि उसने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने बिसरा परीक्षण के लिए भेजा है। पुलिस पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है।

अशोका गार्डन समेत राजधानी में सुअरों का डेरा

नगर निगम की टीम सुअर पकड़ने और सुअर पालकों पर कार्रवाई की बात करता है, लेकिन अशोका गार्डन, गोविंदपुरा, शांति निकेतन, भारती निकेतन में सुअरों की भरमार है। इसके अलावा राजधानी के अन्य हिस्सों में भी सुअरों की भरमार देखी जा सकती है।

Tags

Next Story