ट्रेन के पायदान और प्लेटफार्म के बीच फंसे यात्री की मौत, चलती ट्रेन में चढ़ने वक्त फिसला था पैर

ट्रेन के पायदान और प्लेटफार्म के बीच फंसे यात्री की मौत, चलती ट्रेन में चढ़ने वक्त फिसला था पैर
X
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी मे एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां पर चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त पैर फिसलने के कारण एक यात्री ट्रेन के पायदान और प्लेटफार्म के बीच में फंस गया, जिसके कारण यात्री की मौत हो गई। इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन में मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

इटारसी (नर्मदापुरम)। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी मे एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां पर चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त पैर फिसलने के कारण एक यात्री ट्रेन के पायदान और प्लेटफार्म के बीच में फंस गया, जिसके कारण यात्री की मौत हो गई। इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन में मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

कहा की है घटना

यह घटना इटारसी रेलवे स्टेशन मे घटी है, जहां स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-6 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के कोच में चढ़ने वक्त यात्री का पैर फिसला और वह बुरी तरह से पायदान में फंस गया। वहां सौजूद लोगो ने बताया कि वह यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था। लेकिन जनरल कोच में ज्यादा भीड़ थी जिसके कारण यात्री का चढ़ते हुए पैर पायदान में फिसल गया। फिर घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

कड़ी मशक्कत के बाद भी नही बचा पाए

जैसे ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे तभी कर्मचारियों द्वारा उसे बाहर निकालने का प्रयास किया जाने लगा पर इसी बीच यात्री ने दम तोड़ दिया। रेलवे कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद पायदान काटकर यात्री के शव को निकाला गया। इस पूरी घटना के दौरान ट्रेन एक घंटे तक प्लेटफार्म पर ही खड़ी रही। अभी तक यात्री की पहचान नहीं हो पाई है। रेलवे पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Next Story